HTML tutorial

उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका कबूतरी देवी का निधन

Pahado Ki Goonj

पिथौरागढ़ प्रसिद्ध लोक गायिका कबूतरी देवी उम्र 74 वर्ष,निवासी ग्राम क्वीतड़ तहसील पिथौरागढ़ का आज प्रात: 10:30 बजे निधन।

दो दिन से इनका जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ मै ईलाज चल रहा था।आज उत्तराखंड शाशन द्वारा उन्हें हायर सेन्टर ले जाने हेतु पिथौरागढ़ नैनी सैनी हवाई पट्टी मै हैलीकॉप्टर भी भेजा गया।परन्तु तब तक उनका निधन हो गया।
लोक गायिका कबूतरी देवी के निधन पर प्रदेश के मा. मुख्य मंत्री,पेयजल,वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री द्वारा दुःख ब्यक्त करते हुए शोक संवेदना ब्यक्त की है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड की पहली लोक गायिका मानी
जाने वाली कबूतरी देवी का शनिवार को निधन हो
गया। गुरूवार को सांस लेने और हार्ट में समस्या के चलते
उन्हें जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में भर्ती किया गया
था। बता दें कि, कबूतरी देवी राष्ट्रपति पुरस्कार से
सम्मानित हो चुकी है।
वे आकाशवाणी से पहली बार लोकगीत गाने वाली
गायिका रही। 60 व 70 के दशक में नजीमाबाद और
लखनऊ आकाशवाणी केंद्र से कई बार उन्होंने अपनी
प्रस्तुतियां दी। कबूतरी देवी के जाने से उत्तराखंड
संगीत एवं कला जगत को भारी क्षति पहुंची है। वहीं
उनकी मौत की खबर सुन उनके परिजनों का रो-रो कर
बुरा हाल है। साथ ही उनके प्रशंसकों में भी शोक की
लहर है। कबूतरी देवी का निधन पर धीरेन्द्र प्रताप ने उत्तराखंड राज्य के सास्कृंतिक एवं कला जगत की महान क्षति कहा।

Next Post

विधिक सेवा प्राधिकरण की वोलेंटर बहने नई टिहरी आँचल डैरी के निकट गदेरे मे गौलोक धाम के आसपासझाडी़ कटान व सफाई कार्यक्रम किया

विधिक सेवा प्राधिकरण की वोलेंटर बहने नई टिहरी आँचल डैरी के निकट गदेरे मे गौलोक धाम के आसपास अनीता नेगी,सुनीता पंवार गीता चौहान के साथ मिलकर गौशाला नई टिहरी के पास झाडी़ कटान व सफाई कार्यक्रम किया गया जिसमे स्थानीय महिलाओं व गौ समिति से जुड़ी बहनो ने मदद की […]

You May Like