उत्तराखंड जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न गावों में ग्रामीणों के मध्य जाकर पुलिस चौपाल का किया गया आयोजन, जनजागरूकता सम्बन्धी पुलिस फोल्डर व कैलेंडर का किया वितरण
पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन में प्रत्येक रविवार को जनपद में आयोजित की जा रही पुलिस चौपाल के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा *ग्राम- बसन्त बिहार (गोपेश्वर), ग्राम-किरुली, ग्राम-सोनला, ग्राम-हरमनी, ग्राम-खन्नी ग्राम-आदिबद्री, ग्राम-सिंहधार, ग्राम-विनायक चट्टी, ग्राम-माणा, घन्तोली* में पुलिस चौपाल का आयोजन कर ग्राम निवासियों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ/कन्या भ्रूण हत्या के अपराध/ सोशल मीडिया फ्रोड/एटीएम फ्रोड/ साईबर अपराध सम्बन्धित जानकारी एंव सुझाव/नशे के दुशप्रभाव एंव नशे से दूर रहने /घरेलू हिंसा/यातायात नियमों का पालन/आपदा के समय क्या करें क्या न करे/ महिला एंव बच्चों के विरुद्ध लैगिंग अपराध एंव घरेलू हिंसा/साईबर क्राईम,ठगी, विदेशो के नाम पर ठगी, मानव तस्करी सम्बन्धी अपराधो की जानकारी देकर जागरूक किया साथ पुलिस द्वारा जागरूकता संबंधी पुलिस फोल्डर व कैलेण्डर वितरित किये गये। पुलिस द्वारा आयोजित पुलिस चौपाल में उक्त सभी गांवों के ग्रामीणों द्वारा भारी संख्या एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
*जनपद पुलिस द्वारा प्रत्येक #रविवार को निरन्तर एक-2 गांव में ग्रामीणों के मध्य जाकर पुलिस चौपाल का जनहित में आयोजन जारी रहेगा।*
वर्चुअल पुलिस स्टेशन चमोली
Follows us whatsapp 9458322120, FB chamoli police, twitter @chamolipolice @SP_chamoli, Instagram chamoli_police, YouTube Chamoli police