उत्तरकाशी ।ज्ञानसू में रिवरफ्रन्ट पार्क का बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिह रावत तथा जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने विधिवत् पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन कर आम जनमानस के लिए उपयोग के सौंगात दिया।
जबकि जोशियाडा लेख परिसर को विकसित करने हेतु मास्टर डिजाईन मानचित्र को मंच के माध्यम से प्रदर्शित किया। वहीं के.सी. कुडियाल एण्ड म्युजिक sarasareeग्रुप व विनोद राणा ने शानदार सांस्कृतिक संध्या की प्रस्तुती दी। रिवरफ्रन्ट पार्क की कुल लागत 26 लाख है। जिसमें ओएनजीसी के आईकॉन प्लेस योजना के अन्तर्गत 16 लाख की धनराशि तथा नगर पालिका के तहत 10 लाख की धनराशि शामिल है।
विधायक रावत ने कहा कि जनपद में पर्यटन को बढावा देने देने हेतु यहां मौजूद विभिन्न स्थलों को विकसित कर स्थानीय लोगों को स्वरोजगार हेतु आत्म निर्भर बनाये जायेगें। उन्होने कहा कि विगत एक वर्षो से इन क्षेत्र को विकसित करने में कार्य कर रहेu है। कहा कि झील के चारों ओर विभिन्न क्रियात्मक कार्यों को लेकर विकसित किया जा रहा है। जिसमें पार्क नौकायन, मनोरंजन, पैराग्लाइडिंग सहित तमाम तरह की कार्य करने के योजना है। उत्तरकाशी को मास्टर प्लान के तहत सुन्दर उत्तरकाशी बनाये जायेगा।
जिलाधिकारी डा0 चौहान ने कहा कि नैनीताल के तर्ज पर जोशियाडा झील को चारों ओर से विकसित किया जायेगा। जिसके लिए मास्टर प्लान के तहत कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि ओएनजीसी के आईकॉन प्लेस के अन्तर्गत 16 लाख तथा नगर पालिका से 10 लाख की लागत से रिवरफ्रन्ट पार्क बनाया गया है। जिसका आज विधिवत शुभारंभ किया गया है। उन्होने कहा कि पार्क की रेख-देख पुलिस प्रशासन द्वारा किया जायेगा। पार्क बनने से आम जनमानस के लिए एक बेहतर सौगात है।
बता दे कि उत्तरकाशी शहर के हृदय स्थल जोशियाड़ा झील को पर्यटन एवं रोजगार को बढावा देने के लिए परिसर को अलंकृत कर बहुउपयोगी बनाने हेतु जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने जनपद में पदभार संभालते ही कवायद शुरू कर दी थी। जिसके तहत ओएनजीसी एवं नगर पालिका के सौजन्य से जोशियाड़ा लेख ज्ञानसू रिवरफ्रन्ट पार्क बनाकर आम जन मानस को आनंद की समय व्यतीत करने का सौगात दिया। साथ ही झील के चारों ओर मास्टर प्लान के संवारा जा रहा है।
इस अवसर पर अध्यक्ष डेरी विकास सुरेन्द्र नौटियाल, जिला महासचिव भाजपा विजय संतरी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुभाश बडोनी, रावल हरीश सेमवाल, नत्थी लाल शाह, अजय पुरी, प्रशासक नगर पालिका अनुराग आर्य, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विरेन्द्र पुरी, अ0अ0 आरडब्लूएस वि0वि0 रावत, गोपाल राणा, प्रमोद शुक्ला, महिधर सिह तोमर सहित अन्या अधिकारी एवं आम जनमानस उपस्थित थे।