यमनोत्री धाम में यात्रियों के लिए डी यम उत्तरकाशी का नया सार्थक प्लान।
पीटीजर कैमरा से 05 किमी यमुनोत्री पैदल मार्ग में लाइव निगरानी की पहल।
केदारनाथ की तर्ज पर यमुनोत्री पैदल मार्ग में 08 कैमरों की मदद से लाइव मोनिटरिंग का प्लान।
जानकी चट्टी में बनाया जाएगा कंट्रोल रूम।
यात्रिओ की सुविधा को बेहतर बनाने में जिलाधिकारी उत्तरकाशी खुद करेंगे मोनिटरिंग।
जी मैक्स आई टी कम्पनी द्वारा लगाए जा रहे है पैदल मार्ग में कैमरे।
जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ आशीष चौहान द्वारा पहली बार यमुनोत्री पैदल मार्ग में नया प्लान लागु करने से यात्रियों को अपने जीवन की ओर असुरक्षा से एक प्रकार से चिंता नहीं रहेगी जिस प्रकार यात्रियों की आमद बढ़ रही है।उसी प्रकार से पहले सुभिधा देने की ओर जिले के अधिकारियों का ध्यान रखना चाहिए ।पहली बार उत्तराखंड में यात्रियों की रिकार्ड तोड़ आमद हुई है यह उत्तराखंड के लिए सुखद समाचार है। इस यात्रा की सुभिधा का प्रचार प्रसार के कारण आगे की यात्रा पर असर आएगा।इस साल अबतक 2036000 लाख यात्रियों ने चारधाम के दर्शन कर दिये।तीर्थाटन एवं पर्यटन की ओर सरकार का ध्यान गम्भीर ता देने की आवश्यकता है उत्तराखंड से भी छोटे देश हैं जिन्होंने अपने देश की अर्थव्यवस्था का साधन पर्यटन विभाग को मजबूत करने से बनाया है। मदन पैन्यूली व्यूरो चीफ
: मोरी बाज़ार में व्यापारी युवक पर महिला ।कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप
पुलिस ने आरोपी युवक से थाने बुलाकर की पूछताछ
आरोपी व्यापारी युवक ने लगाया पुलिस पर अनावश्यक परेशान करने का आरोप
विरोध में व्यापारियों ने किया बाज़ार बंद चक्का जाम लगाने की दी चेतावनी
थानाध्यक्ष ने कहा आरोपी युवक के माफी मांगने पर दोनों पक्षों में हुआ था आपसी समझौता ।
पुलिस की कार्य प्रणाली से व्यपारियों में आक्रोश
टैक्सी यूनियन से व्यपारियों ने मांगा सहयोग।
उपजिला अधिकारी मौके के लिए रवाना