रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक कार और दो बाइकें पहाड़ी से गिरे बोल्डर और मलबे की चपेट में आ गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं हादसे में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। भारी-भरकम बोल्डर के साथ कार 500 मीटर गहरी खाई में समा गई। रेस्क्यू टीम लापता यात्रियों की खोजबीन में जुटा हुआ है। फिलहाल खाई में गिरी कार सवारों का रेस्क्यू जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग से करीब 60 किलोमीटर दूर केदारनाथ मार्ग में देर रात फाटा के पास चंडीधार में हुए हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी। शनिवार रात करीब साढ़े 7 बजे चंडीधार में पहाड़ी से बोल्डर गिरने से तीर्थयात्रियों की 1 कार व 2 बाइक मलवे की चपेट में आकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गयी थी। देर रात ही 3 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही दुर्घटनाग्रस्त कार में भी 5 लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिनमें से 1 शव को निकाल कर फाटा अस्पताल भेज दिया गया है। 4 अन्य शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि वहां से गुजर रहे वाहन चालक कुछ समझ पाते तब तक कुछ वाहन बोल्डर और मलबे की चपेट में आ गए। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी लोग केदारनाथ यात्रा से वापस लौट रहे थे। कार सवार दिल्ली के व बाइक सवार ऋषिकेश निवासी बताए जा रहे हैं, घटना के बाद देर रात से बंद केदारनाथ हाईवे को अब आवागमन के लिए खोल दिया गया। फिलहाल रेस्क्यू टीम खाई में लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू कर रही है।