मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बौद्ध, मठ
क्लेमनटाउन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 111वां संस्करण सुना। मन की बात कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की बात कही। विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरूआत की गई। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से आह्वाहन किया कि इस मानसून सीजन में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण और संर्वद्धन में अपना योगदान अवश्य दें। वृक्षारोपण के साथ की जल संचय की दिशा में भी योगदान देने के लिए उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वाहन किया है।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में तिब्बती समुदाय के लोगों से भी अनुरोध किया कि वृक्षारोपण और जल संचय के अभियान में वे भी सक्रिय भागीदार बनकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण की दिशा में सबको सामुहिक प्रयास करने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का कार्य किया। 10वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर अनेक देशों में योग के बड़े कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। दुनिया में योग करने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की भूमि योग और आयुर्वेद की भूमि है। स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कर्मयोगी के रूप में भारत को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। भारत की सोच हमेशा से विश्व बंधुत्व की रही है।
इस अवसर पर विधायक श्री विनोद चमोली, भाजपा के महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
आगे पढ़ें
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में जन समस्याएं सुनी
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में जन समस्याएं सुनी। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन समस्याओं के जल्द निराकरण के लिए समस्या या शिकायत जिस विभाग से सबंधित है,
शीघ्र सबंधित विभाग को भेजकर उस पर की गई कार्यवाही की भी जानकारी ली जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस समस्या का समाधान थाना, तहसील एवं जिला स्तर पर हो सकता है, वे समस्याएं अनावश्यक रूप से शासन स्तर पर न आये। इस प्रकार की शिकायते आने पर उन्होंने सबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के भी निर्देश दिये हैं।
प्रार्थी की प्रार्थना करते हुए बाड़ी लैगेवेज उसकी स्थिति बताती है
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, आर्थिक सहायता, विद्युत, जमीन से संबंधित मामलों एवं अन्य समस्याएं रखी। मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं, कि वे नियमित तहसील दिवस और बीडीसी की बैठकों का आयोजन करवायें। इन बैठकों में सभी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारियों को प्रत्येक कार्यदिवस में 01 घण्टा जन समस्याओं को सुनने के भी निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये हैं।
इस अवसर पर आईजी गढ़वाल श्री के.एस.नगन्याल, अपर सचिव श्री संजय टोलिया, अपर जिलाधिकारी देहरादून श्री जय भारत सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।आगे पढ़ें
सरलीकरण और पारदर्शी खनन नीति से भर रहा सरकार का खजाना
-खनन नीति में पारदर्शिता से सरकार ने पिछले वर्ष कमाए 645 करोड़
-इस वित्तीय वर्ष के तीन माह में अभी तक मिल चुका रिकॉर्ड 270 करोड़ का राजस्व
-नीति में सरलीकरण, ई निविदा, ई नीलामी और राजस्व वसूली से बढ़ रहा राजस्व
-सरकार की नई खनन नीति से अवैध खनन के परिवहन, भंडारण पर लगी प्रभावी रोक
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का सरलीकरण से समाधान मंत्र और पारदर्शी खनन नीति का असर राज्य के खनन विभाग पर दिख रहा है। पिछले लंबे समय से राजस्व लक्ष्य के आधे में हांफने वाले खनन विभाग ने इस साल पहली तिमाही में ही पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ कर 270 करोड़ की रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त की है। यह अवैध खनन के परिवहन और भंडारण पर प्रभावी रोक और खनन पट्टों के आवंटन में ऑनलाइन व्यवस्था से संभव हुआ है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार राज्य के राजस्व में बढ़ोत्तरी को लेकर नित नये फैसले और योजनओं पर काम कर रही है। उप खनिज को लेकर भी सरकार ने ठोस उप खनिज परिहार नियामवली लागू कर राज्य में सरलीकरण से समाधान, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार रोकने के लिए खनन पट्टों का आवंटन के लिए ई निविदा, सह ई नीलामी से लेकर प्रवर्तन दलों से अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर प्रभावी रोक लगाने की नीति बनाई। इसके अलावा राज्य के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में निविदा के माध्यम से आवंटित कम्पनी को राजस्व वसूली की जिम्मेदारी दी है। नतीजन, खनन विभाग की कार्यप्रणाली से लेकर राजस्व लक्ष्य में बेहतर सुधार दिखने लगे। खासकर विभाग को दिए गए 875 करोड़ के राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष 2022-23 में 472.25 करोड़ तो 2023-24 में 645.42 करोड़ प्राप्त हुआ। इन दो वित्तीय वर्ष के राजस्व की तुलना करें तो विभाग ने 2023 में एक साल के भीतर ही 173.17 करोड़ ज्यादा राजस्व के साथ 40 फीसद इजाफा किया है। राजस्व इजाफे का यह सिलसिला जारी है और इस साल प्रथम तिमाही ( अप्रैल से जून) में ही विभाग ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ कर रिकॉर्ड 270 करोड़ के साथ तीन सालों की तुलना में 53 फीसद अधिक राजस्व प्राप्त किया है। खनन निदेशक राजपाल लेघा ने बताया कि पिछले तीन साल के प्रथम तिमाही में 2022-23 में 136.18 करोड़, 2023-24 में 177.27 करोड़ तो चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में रिकॉर्ड 270 करोड़ का रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त हो गया है। इससे वित्तीय वर्ष के लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में और प्रभावी रूप में अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए पारदर्शिता के साथ सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। आगे पढ़ें
चारधाम में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, 50 दिन में पहुँचे लगभग 30 लाख यात्री*
*-वर्ष 2023 में 22 अप्रैल को हुई थी यात्रा शुरू, 30 जून तक पहुँचे थे लगभग इतने ही यात्री*
*-इस वर्ष 10 मई को कपाट खुलने के बाद अब तक 50 दिन में ही पहुँचे लगभग 30 लाख श्रद्धालु*
उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में अपार उत्साह नजर आ रहा है। इस वर्ष चारधाम यात्रा प्रारंभ हुए लगभग 50 दिन ही हुए हैं और इन 50 दिनों में ही अब तक लगभग 30 लाख श्रद्धालु चारधामों के दर्शन कर चुके हैं। जबकि वर्ष 2023 में 30 जून तक यानि 68 दिनों में लगभग 30 लाख श्रद्धालु दर्शनों के लिए आये थे।
सुगम, सुरक्षित व निर्बाध चारधाम यात्रा के संचालन को लेकर उत्तराखंड सरकार निरंतर प्रयासरत रही है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस वर्ष जनवरी माह से ही चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन हेतु बैठकों के साथ ही स्थलीय निरीक्षण आदि का दौर शुरू कर दिया था। उनके द्वारा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि यात्रा को बेहद गंभीरता से लिया जाए। 10 मई को जब इस बार चारधामों के कपाट खुलने का सिलसिला प्रारंभ हुआ तो पहले दिन से भारी संख्या में देश-दुनिया से यात्री दर्शनों के लिए पहुँचे। यात्रा की शुरुआत में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से उत्पन्न चुनौतियों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने ठीक लोकसभा चुनाव के बीच व्यवस्थाओं की कमान अपने हाथ ली तो महज हफ्ते भर में व्यवस्थाएं सुचारू हो गईं। मुख्यमंत्री ने अफसरों को स्पष्ट सन्देश दिया कि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। नतीजा, चारों धामों में यात्रा सुचारू रूप से चलने लगी तो देश दुनिया से हर दिन बड़ी संख्या में यात्री दर्शनों के लिए पहुँच रहे हैं।
आंकड़ों पर गौर करें तो मालूम होता है कि इस वर्ष 10 मई को कपाट खुलने से लेकर 30 जून तक लगभग 30 लाख श्रद्धालु चार धामों में आ चुके हैं जबकि गत वर्ष 22 अप्रैल को कपाट खुले थे। यानी लगभग 18 दिन पहले। बावजूद 30 जून तक लगभग 30 लाख यात्री पहुँचे थे।
फोटो डी 7
उत्तराखंड में जल्द बनेगा मेडिकल बोर्ड
नैनीताल। प्रदेश के उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत अपने दो दिवसीय दौरे के तहत नैनीताल में रहे। इस दौरान धन सिंह रावत ने नैनीताल में जिले भर के विभागीय अधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा स्थानांतरण के लिए मेडिकल लगाने वाले शिक्षकों का परीक्षण राज्यस्तरीय चिकित्सा बोर्ड से होगा।
दूसरी ओर, प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर सात हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ हो गई है. मंत्री ने कहा इस साल 500 चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। सरकारी अस्पतालों में अब भर्ती होने या रेफर वाले अस्पताल में एक ही पर्ची काम आएगी। देर रात तक नैनीताल क्लब में आयोजित मैराथन बैठक में कैबिनेट मंत्री घन सिंह रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। धन सिंह रावत ने कहा अस्पतालों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। इससे वह डिजिटल माध्यम से किसी भी दिन अस्पताल की व्यवस्थाओं समेत अन्य गतिविधियों का निरीक्षण कर सकते हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले को 54 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने सीएमओ को अस्पतालों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने, हर दिन बेड सीट बदलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा हर अस्पताल के बाहर बड़े-बड़े होर्डिंग में अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की पूरी जानकारी अंकित हो, जिससे मरीजों को सुविधाओ की जानकारी मिलेगी। बैठक में विधायक सरिता आर्य ने बेतालघाट में शिक्षकों की कमी दूर करने का अनुरोध किया। साथ ही बेतालघाट क्षेत्र में आग की चपेट में आए विद्यालय के बारे में जानकरी दी।आगे पढ़ेंफोटो डी 4
मलबे में दबकर लापता हुए व्यक्ति का शव बरामद
कोटद्वार। शनिवार को कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर पहाड़ से मलबा गिरने के बाद लापता व्यक्ति की तलाश में एसडीआरएफ ने रविवार को भी सर्च अभियान चलाया। सर्च टीम ने मलबे से व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर शनिवार को बारिश के बाद पहाड़ से मलबा गिरने से कोटद्वार से पौड़ी जा रहे लोगों को चोटें आई थी और एक व्यक्ति लापता हो गया था। मैक्स वाहन मलबे में दब गया था। जिसका कुछ पता नही चल पा रहा था। एसडीआरएफ टीम के प्रभारी गबर सिंह नेगी ने बताया कि जितना मलबा हाईवे पर पड़ा है, उससे ज्यादा मलबा खाई में गिरा है। मैक्स वाहन कहीं दिखाई नहीं दिया। इस दौरान चालक एवं तीन यात्रियों को चोटें आईं थीं। वाहन में चालक समेत नौ लोग सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति लापता था।
आगे पढ़ें
उत्तरकाशी। रविवार सुबह नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत मनेरा में भागीरथी नदी किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह मनेरा क्षेत्र के कुछ लोगों को भागीरथी नदी के दाएं किनारे पर एक शव देखा, जिससे स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गयी। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि शव बुजुर्ग महिला का है, जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष से अधिक लग रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। किन्तु अब तक उसकी पहचान नही हो पाई है।
आगे पढ़ेंयुवक की हत्या कर उसी के वाहन में शव को लटकाया
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
बागेश्वर।शनिवार की रात को तहसील क्षेत्र के भैरूचौबट्टा में एक युवक की हत्या कर शव को उसी के वाहन से लटकाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश आया है। मरने से पहले मृतक ने वीडियो बनाकर घटना के लिए गांव के ही दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया दिया। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना के बाद से मृतक के गांव वालों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार रात भैरूचौबट्टा में मैक्स वाहन संख्या यूके 02 टीए 1524 में भैरूचौबट्टा निवासी मनोज कुमार (32) पुत्र केशर राम का शव रस्सी के सहारे लटका मिला था। भैरूचौबट्टा के ग्राम प्रधान नवीन चंद्र और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। मृतक के पैर जमीन से टिके हुए थे। घटना की जानकारी राजस्व उप निरीक्षक जगदीश सिंह परिहार को दी गई। राजस्व उप निरीक्षक ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया। रविवार को जिला मुख्यालय में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। मृतक ने मौत से पहले वीडियो बनाया है। व्हाट्सएप स्टेटस में डाले वीडियो में गांव के ही नवीन और नीरज नाम के दो लोगों का नाम लेते हुए मृतक कह रहा है कि मेरी मौत के लिए यह लोग जिम्मेदार रहेंगे। इन लोगों ने उसके (मृतक) सिर पर शीशे फोड़ रखे हैं। मुझे (मृतक) कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी इन लोगों की है। मृतक के भाई प्रकाश चंद्र ने राजस्व पुलिस में गांव के ही नवीन नाथ उर्फ नब्बू और नीरज के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक के परिजनों और गांव के लोगों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मोर्चरी के बाहर पुलिस, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव न उठाने का एलान किया। मोर्चरी में भारी पुलिस बल तैनात था। एसडीएम मोनिका ने मोर्चरी पहुंचकर मृतक के परिजनों को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज होने की जानकारी दी। जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया, लेकिन परिजन और गांव के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं।
आगे पढ़ेंशादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली,घायल
रुड़की। भगवानपुर थाना क्षेत्र के इकबालपुर फाटक के पास बाइक सवार बदमाशों ने दादा के साथ शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। डॉक्टरों के अनुसार युवक को पांव में गोली लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर निवासी गौरव कुमार की शादी 15 जुलाई को है। वह अपने दादा जगतसिहं के साथ अपनी शादी के कार्ड देने के लिए इकबालपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह इकबालपुर रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली गौरव पांव में लगी। जिससे वह घायल हो गया।गोली चलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस का कहना है कि गोली चलाने वाले कौन लोग थे, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आगे पढ़ेंफोटो डी 3
कस्टम और क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लोगों से की करोड़ों की ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। कस्टम डिपार्टमेंट और क्राइम ब्रांच मुंबई के नाम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को उत्तराखंड एसटीएफ ने बहराइच (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। आरोपी अब तक कई राज्यों में करोड़ों की ठगी को अन्जाम दे चुका है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में देहरादून निवासी वरिष्ठ नागरिक ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा उसके मोबाइल पर संपर्क कर खुद को कोरियर कंपनी और क्राईम ब्रांच अंधेरी से बताया गया। इसके बाद मुंबई कस्टम द्वारा पीड़ित के नाम से अवैध पासपोर्ट और क्रेडिट कार्ड सीज करने की जानकारी दी गई और मुंबई क्राइम ब्रांच अंधेरी से संपर्क करवाकर पीड़ित को स्काइप ऐप पर जोड़ा गया।
उसके बाद वीडियो कॉल पर पुलिस थाना दर्शाकर पार्सल के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग्स तस्करी, पहचान छुपाने के संबंध में फर्जी नोटिस भेजकर पीड़ित के नाम से चल रहे खातों में 38 मिलियन का अवैध ट्रांजेक्शन होना बताया गया। ऐसे में पासपोर्ट कार्यालय और मुंबई क्राइम ब्रांच से क्लीयरेंस प्रदान करने का झांसा देकर और जांच के नाम पर पीड़ित से 1 करोड़ 13 लाख रुपए की ठगी की गई। पीड़ित की शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए गठित टीम ने घटना में प्रयोग मोबाइल नंबर और संबंधित खातों की जानकारी की। जिसके बाद अपराध में शामिल 3 आरोपियों को कोटा राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद टीम ने आरोपियों द्वारा पीड़ित को जो खाता संख्या और मोबाइल नंबर दिए थे, उसके बारे में जानकारी ली और एक अन्य आरोपी को बहराइच (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी द्वारा कोरियर कंपनी, कस्टम डिपार्टमेंट और मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर लोगों से मुंबई कस्टम द्वारा अवैध पासपोर्ट, अवैध ड्रग्स और क्रेडिट कार्ड सीज करने की जानकारी देकर लोगों को मनी लांड्रिंग, ड्रग्स तस्करी का संदिग्ध बताया जाता था। इसके बाद लोगों को फर्जी नोटिस भेजकर केस का निपटारा करने के नाम पर धोखाधड़ी की जाती थी।आगे पढ़ेंफोटो डी 1
चोराबाड़ी क्षेत्र में टूटा ग्लेशियर,कोई हताहत नही
रूद्रप्रयाग। रविवार तड़के चोराबाड़ी से ऊपर हिमालय की पर्वत शृंखलाओं में ग्लेशियर टूटने की घटना सामने आई है। इस दौरान बर्फ का गुबार उठा और कुछ देर बाद गहरी खाई में समा गया। मंदिर क्षेत्र में मौजूद कई यात्रियों ने इस प्राकृतिक दृश्य को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया। इस घटना के किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गांधी सरोवर के ऊपर सुबह करीब पांच बजे एवलांच आया। हालांकि किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि यहां बीती आठ जून को भी ग्लेशियर टूटने की घटना हुई थी। बीते वर्ष मई व जून में भी चोराबाड़ी से लगे कंपेनियन ग्लेशियर क्षेत्र में पांच बार हिमस्खलन हुआ था। इससे पूर्व वर्ष 2022 में भी सितंबर व अक्तूबर में क्षेत्र में हिमस्खलन हुआ था।आगे पढ़ें
फोटो डी 2
टैंक हादसे में उत्तराखण्ड का जवान भपेंद्र सिंह नेगी भी हुआ शहीद
शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर पहंुचने की उम्मीद
देहरादून। शनिवार को लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास सेना के जवान टी-72 टैंक में सवार होकर नदी पार कर रहे थे। इस दौरान जल स्तर बढ़ने में बलिदान हुए जवानों में एक जवान उत्तराखंड के पौड़ी जिले का भी था। उनके बलिदान होने की सूचना मिलने के बाद उनके पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। भूपेंद्र सिंह नेगी की पत्नी बच्चों को पढ़ाने लिए देहरादून में रहती है। उनकी माता का पूर्व में निधन हो चुका है। जबकि पिता भी उनके साथ देहरादून में रहते है। बलिदान जवान भूपेंद्र सिंह नेगी के परिजन आज पैतृक गांव बिशल्ड पहुंचेंगे। वहीं, भूपेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर देर शाम तक लैंसडौन पहुंचने की संभावना है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी लद्दाख में हुए टैंक हादसे मको लेकर बलिदान पर शोक जताया।आगे पढ़ें
ऋषिकेश नगर आयुक्त शैलेन्द्र नेगी ने अतिक्रमण रोकने आदेश
आज दिनांक 27 जून 2024 को नगर आयुक्त के आदेश अनुसार गंगानगर क्षेत्र अंतरगत सड़क पर अवैध रूप से रेत बजारी फैलाए हुए एवं नाली को अवरुद्ध करने नगर निगम टीम द्वारा 5 लोगों के खिलाफ चालानी करते हुए 21000 का अर्थ डंड वसूलने की कार्यवाही की गई
ठीम में सफाई निरीक्षक सुभाष सेमवाल, सफाई नायक राजेश सामिल रहे
देहरादून दिनांक 28जून 2024, , जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में देहरादून जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के अन्तर्गत ‘हरित देहरादून पहल’ वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जनपद के नागरिकों का भी सहयोग लिया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा *
*आज ‘हरित देहरादून पहल’ के अन्तर्गत आज हरिद्वार बाईपास रोड में 88 आमवाला 45, केवल विहार में 40, हरभजवाला में 15 वृक्ष लगाए गए।*
*जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिला प्रशासन की पर्यावरण संरक्षण को समर्पित ‘ हरित देहरादून पहल’ मुहिम से जुड़े। उन्होंने कहा कि हम सब लोग संकल्प लें, कि पेड़ लगाएंगे तथा उसकी देखभाल करेंगे। उन्होंने नागरिक से अनुरोध किया इस मुहिम से जुड़ने के लिए अपने चुने हुए स्थान की जानकारी 18001802525 टोलफ्री नंबर पर दे सकते हैं।*
आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 29 जून 2024, माननीय व्यय प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग राजेश कोठारी द्वारा ऋषिपर्णा सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में 01 टिहरी संसदीय क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा की जांच के संबंध में बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयभारत सिंह, मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती नीतू भंडारी, सलाहकार राजीव गुप्ता, सहायक नोडल शुभम तोमर,आलोक शाह, लेखाकार भरत सिंह, सहायक सहित संबंधित अधिकारी एवं निर्वाचन लड़ने प्रत्याशियों के अभिकर्ता उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 29 जून 2024, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, जल स्रोत दबाने, पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त करने की शिकायतों पर डोम गांव, खाल गांव, सहित राजपुर रोड, कुल्हाड़, ओल्ड मसूरी रोड आदि स्थानों का निरीक्षण
करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने डोम गांव में निरीक्षण के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारियों को भूमि की पैमाइश करने तथा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण होने की पुष्टि पर संबंधित के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों से पेयजल लाईन एवं जल स्त्रोतो को हुई क्षति का निरीक्षण करते हुए आख्या प्रस्तुत करें। साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देशित किया कि भूमि के कटान से डंप किये जा रहे मलबे से होने वाले संभावित बाड, भूस्खलन से जानमाल के दृष्टिगत संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमिका नक्शा जांच करते हुए नक्शा किस श्रेणी में पास है की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त क्षेत्र में पेड़ कटान की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को भूमि का सीमांकन करते हुए अतिक्रमण होने की दशा में सम्बन्धित के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला खान अधिकारी को उक्त भूमि से खनन हेतु ली गई अनुमति तथा भूमि से खनन के परिवहन के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देशित किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मसूरी रोड, राजपुर रोड सहित अन्य क्षेत्रों में पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, यह जांच कर ली जाए कि निर्माण कार्यों से आसपास के नदी, नालों को कोई नुकसान ना हो इस बात का ध्यान रखें यदि कहीं नदी नालों पर अतिक्रमण कर उनका स्वरूप बदला जा रहा है तो संबंधितों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराने के साथ ही नदी, नालों को पुराने स्वरूप में लाते हुए उनकी निकासी खोली जाए।
वही राजपुर रोड संहसाई आश्रम एवं उत्तरांचल आयुर्वैदिक कॉलेज के समीप नदी नालों को पाटे जाने के दृष्टिगत संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा पानी निकासी की पूर्व व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए। लोनिवि के निर्माण को तोड़कर रास्ता बनाने पर सम्बन्धितों को नोटिस प्रेेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देशित किया कि क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान जो अतिक्रमण पाए गए हैं, तथा अतिक्रमण प्रतीत हो रहें, पर कार्यवाही का फॉलोअप करें। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद में जो निर्माण कार्य चल रहे हैं वहां पर वस्तु स्थिति की जांच तथा पेड़ कटान की स्थिति एवं नदी नालों पर अतिक्रमण की स्थिति को देख ले, संदेह प्रतीत होने पर भूमि की पैमाइश करते हुए संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई भी करें।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, तहसीलदार सहित, वन विभाग, राजस्व, जल संस्थान, पेयजल निगम, एमडीडीए आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 29 जून 2024, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा तेजबारिस के दौरान जलभराव एवं नालियों की सफाई कार्यो का राजपुर रोड से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, रिंग रोड से जोगीवाला हरिद्वार बायपास रोड से चंद्रबनी तक निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों एवं सफाई कार्याे का जायजा लिया। चन्द्रबनी चोईला में नालों की सफाई कार्य पूर्ण न होने तथा सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा पड़ा होने पर नाराजगी जाहिर करते अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सम्बन्धित अधिकारियों के स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सहस्त्रधारा रोड पर निर्माणधीन स्थलों पर लोनिवि के अधिकारियों को ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को नाली, नालों की सफाई को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने चंद्रबनी चोइला में नाली सफाई कार्याे का निरीक्षण किया। इस दौरान आमजनमानस द्वारा बताये गये स्थलों का निरीक्षण करते हुए, कूड़े का उचित निस्तारण न होने तथा नाले ठीक से सफाई न करने पर अपर अपर जिलाधिकारी प्रशासन को नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारी को नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नालों, नाली की सफाई के साथ ही कूड़े का उचित निस्तारण किया जाए। अन्यथा की दशा में संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, नगर निगम से डॉ अविनाश खन्ना, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी सहित सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 29 जून 2024, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने विकासभवन सभागार में वर्ष 2024-25 में जिला योजना अन्तर्गत बजट मांग के प्रस्ताव के साथ ही व्यवहारिक एवं प्राथमिकता वाली योजनाओं को सम्मिलित करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि विभिन्न क्षेत्रान्तर्गत योजनाओं के जो प्रस्ताव रखे जाएं वह व्यवहारिक हों। उन्होंने योजनाओं के सम्बन्ध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर सम्बन्धित से चर्चा करते हुए प्राथमिकता वाली योजनाओं को शामिल किया जाए। उन्होंने जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी को निर्देशित किया कि जिला योजना अन्तर्गत संचालित किये गए निर्माण कार्यों की जांच भी करें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी शशिकांतगिरि, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, सहायक अर्थ एवं संख्या अधिकारी पी.एस भण्डारी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला खेल अधिकारी निधि बिंजोला सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।