हरिद्वार के चण्डी घाट (नमामि गंगे घाट) पर गंगा जी की पूजा और आरती करके *शीतकालीन चारधाम तीर्थ यात्रा* आरम्भ से पहले पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज जी ने प्रेस कांफ्रेंस में यात्रा के से प्रदेश और देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण ,और विकास के लिए आकर्षित करने के वास्ते स्वधर्म निभाने का कार्य के लिए यात्रा प्रारम्भ किया है।
दूसरा पडाव बडकोट होगा जहां पर गढवाली परम्परानुसार शंकराचार्य जी महाराज का भव्य स्वागत, स्थानीय लोगों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे ।