🇮🇳
राष्ट्रपति
मुख्य न्यायाधीश
उपराष्ट्रपति
लोकसभा अध्यक्ष
प्रधानमंत्री
व सभी
संवैधानिक पदों
पर बैठे लोगों को
आईना दिखाते हुए
आज के अखबारों में
आपका
साइंटिफिक-एनालिसिस
1.
संविधान दिवस का कार्यक्रम राष्ट्रपति के नेतृत्व में हो तो उप-राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करायेंगे क्या?
2.
संविधान दिवस के दिन के अलावा वर्ष में एक भी बार भारत के मुख्य न्यायाधीश शहिदों को श्रृद्धांजलि अर्पित नहीं करेंगे क्या?
3.
भारत के न्यायाधीश संविधान दिवस के दिन भी अदालतों पर तिरंगा स्वयं नहीं फहरा के कर्मचारियों से फहरायेंगे क्या?
4.
भारत के प्रधानमंत्री के लिए अपनी पार्टी व लोगों से वोट मांगना देश के संविधान से बडा हैं इसलिए स्वयं द्वारा संसद-भवन में अलग से शुरु करे संविधान दिवस के कार्यक्रम को बन्द करवा देंगे या उपस्थिति भी दर्ज नहीं करायेंगे क्या ?
5.
भारत के एडवोकेट या वकील अपने ही प्रमुख भारत के मुख्य न्यायाधीश को उनका अधिकार और गौरव नहीं दिला सकते तो देश के नागरिकों को न्याय दिलाने की बात करना बेईमानी हैं क्या?
6.
जो राजनैतिक दल सत्ता में नहीं हैं यानि विपक्ष में हैं उनके लिए संविधान के प्रति कोई निष्ठा व आदर नहीं हैं क्या?
7.
भारतीय मीडीया को तनिक मात्र भी शर्मीन्दगी महसूस नहीं होती हैं क्या? जब उनके संवैधानिक अधिकार के तहत संवैधानिक चेहरे व जवाबदेही वाले कानूनी अधिकार से वंचित रखने के कारण उनके काम को राष्ट्र व शहीदों एवं तिरंगें को राष्ट्रीय सलामी के योग्य नहीं माना जाता…..
ऐसे कई आम भारतीय नागरिकों से जुडे मामलो को आज की इस खबर नें सामने रखा हैं…..⤵️
Scientific-analysis on Current News
http://www.facebook.com/shailendrakumarbirani.
☆●●●●●●●☆●●●●●●
☆●●●●●●●☆●●●●●●☆
o6 जनवरी 2024 प्रेस महा कुम्भ हरिद्वार में संवैधानिक अधिकार दिलाने में अपनी भागीदारी कीजिएगा
卐सूचना 卐 कह्ते है कि बोया पेड़ बबूल का आम कहां से आय? अब भारतीय किसान यूनियन का बड़ा सहयोग है,के लिए त्याग तपस्या के लिए संयोग बनाने में आप सक्षम हैं पूज्य आम फल उगाना है। सम्मानित साथियों, सादर प्रणाम नव वर्ष 2024 आपके और देश वासियों के लिये शुभ होने के लिए श्रीबद्रीनाथधाम के रावल एच एच एस एस श्रीकेशव प्रसाद नंबूरी जी ने शुभकामनाएं दीं हैं।दिनांक 06 जनवरी 2024 हरिद्वार पंत द्वीप में प्रात:10.30 बजे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया अछूत समझे जाने वालों को संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए प्रेस महा कुम्भ का आयोजन करने जा रहे हैं कुम्भ में देश विदेश के आने वाले साथियों के लिए भोजन की व्यवस्था भारतीय किसान यूनियन(W.F.) श्री सोम दत्त शर्मा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की यूनियन की ओर से किया जा रहा है उनका हम हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उनकी यूनियन के उज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हैं।अब रहने की और पंडाल की व्यवस्था पत्रकार साथियों की ओर से होनी है। इस महान कार्य के लिए जुनून पैदा करने की कोशिश कीजिएगा http://fourthpillarofdemocracy.com नाम वेबसाइट जारी किया गया है सभी जानकारी, सुझाव भेजने और सहयोग के लिए सरकार ,निजी कंपनियों, संस्थाओं से विज्ञापन भिजवाने में मदद कीजिएगा। अपने और आने वाली पीढ़ी के उज्वल भविष्य के लिए आपका क़ीमती समय देने के लिए हार्दिक स्वागत करते हैं । रहने, पंडाल व्यवस्था के लिए 2100 रुपये paytam no 9456334283 Jeetamani a/c: 705010110007648, IFSCODE:BKID0007050 Bank of India Dehradun पर भेजने का कृपा कीजिएगा। सादर आपका साथी जीतमणि पैन्यूली संयोजक प्रेस महा कुम्भ हरिद्वार उत्तराखंड