HTML tutorial

प्रेस महा कुम्भ में ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज से सफलता के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं  चाहते हैं 

Pahado Ki Goonj

 देशभर में  पत्रकार साथियों  एवं  देश वासियों को  राष्ट्रीय प्रेस दिवस की  हार्दिक शुभकामनाएं, प्रेस के साथ लोकतंत्र के चौथे  स्तम्भ होने के बावजूद  में भी अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र की खबर का प्रेस को संवैधानिक अधिकार देने के लिए संज्ञान माननीय सुप्रीम कोर्ट ने लिया है।उस पर  अभी तक माननीय राष्ट्रपति जी ने सरकार से कार्यवाही करने के लिए संज्ञान नहीं लिया है। इसके लिए हमने देहरादून में 7 जून 2023 से धरना प्रदर्शन मोन व्रत  गांधी पार्क के सामने दिया है। इसके समाधान करने के लिए देश के  पत्रकार साथियों का  समागम हरिद्वार में  प्रेस कुम्भ के रूप मे  आगामी 06 जनवरी को पंत द्वीप में करने जा रहे हैं। हरिद्वार में साधु संत से आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं लेते हुए महा कुम्भ को सफ़ल होने के की प्रार्थना करते हैं 

प्रेस को संवैधानिक अधिकार देने के लिए

ज्योतिर्मठ में परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज जी से प्रेस महा कुम्भ  हरिद्वार 06 जनवरी 2024 की सफलता के लिए   आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं  चाहते हैं।

सभी पत्रकार अछूत समझे जाने वाले चौथा स्तम्भ को अपना होंसला  बढ़ाने के लिए हृदय से आगे आकर काम करने की कोशिश करते रहना चाहिए।अभी नहीं तो कभी नहीं  का जुनून पैदा कर आगे  आगे चलना चाहिए।देश में  पत्रकारिता करने वालों सभी  छात्रों, अभिभावकों, गुरुजनों को भी आने वाले बचो के भविष्य के लिए हमे सहयोग देने का काम करना चाहिए 

य़ह आपकी खोई हुई ताकत को लेकर देश में संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए अनुकरणीय है

https://www.facebook.com/reel/1410622299534432?mibextid=6AJuK9&s=chYV2B&fs=e

*माँ लक्ष्मी की कृपा से, जीवन में सुख और समृद्धि का वास हो। घर-घर में खुशियाँ और उल्लास छा जाए। दिवाली के दीप आपके जीवन को रोशन करें। और देवी लक्ष्मी की कृपा से, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों।* दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।।卐 देश में प्रथम प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले साथियों और   सहयोगियौं का हार्दिक स्वागत करते हैं-संयोजक जीतमणि पैन्यूली

सम्मानित साथियों महा कुम्भ आपको देश में नई पहचान दे रहा है ।जिसके शुभ लक्षण दिखाई दे रहे हैं🌹 हमारे आग्रह को स्वीकार करते हुए 06 जनवरी में भोजन की व्यवस्था भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी की यूनियन कर रहीं हैं और देश के उद्योगपतियों द्वारा हमारे प्रेस कल्याण ट्रस्ट कोष के लिए सहयोग करने के लिए संकेत दिए है उन से प्रार्थना की जा रही है य़ह आपकी महा कुम्भ में उपस्थिति दर्ज होने पर 50 हजार करोड़ रुपये का बनाने का प्रयास कर सभी के खाते में इससे प्राप्त व्याज की धन राशि से सहायता प्रदान की जाएगी । 🌹🌹🌹🌹 🌹
卐ॐ देश में प्रथम प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले साथियों का हार्दिक स्वागत करते हैं।प्रेस की समस्याओं को लेकर देश के पत्रकारों का महा कुम्भ हरिद्वार 06 जनवरी 2024 को पंत द्वीप के मैदान में आयोजित होने जा रहा है।य़ह आयोजित होने वाले समागम पत्रकारों की अपनी मांगों के साथ-साथ आपनी खोई हुई प्रतिष्ठा से उभारने के लिए ,आय बढ़ाने में मदद करेगा, कम समय में सभी प्रेस से जुड़े लोगों से बातचीत करने के लिए जुनून पैदा करने के लिए आप आगे आएं और अपने, अपने जिला, प्रदेश के पत्रकार साथियों के मोबाइल no Whatsap no हमे 7983825336 या ईमेल pahadonkigoonj@gmail.com पर भेजे, ताकि महा कुम्भ में आने के लिए आपको निमन्त्रण कार्ड समय से आपके राज्य की राजधानी में,दिया जा सके ।🌹अबतक इस पुण्य कार्यक्रम के आयोजन में आय व्यय की जानकारी प्रत्येक राज्य निमन्त्रण पत्र देते हुए पत्रकार वार्ता में दी जाएगी।🌹🙏🌹य़ह पहला पारदर्शिता के साथ होने वाला महानायक कार्यक्रम होगा। आप सौभाग्यशाली है कि आपके उपस्थित संयोग में आने वाली पीढ़ी के लिए यादगार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में रहने और पंडाल आदि सामग्री की व्यवस्था की सफलता के लिए अर्थिक सहयोगात्मक आप कम से कम 2100 दो हजार एक सो रुपये paytam no 9456334283 Jeetamani a/c No, 705010110007648,IFSCode:BKID0007050,Bank of India Dehradun. 卐ॐ। संयोजक के नाम से भेजने की कृपा कीजिएगा।🌹🙏🌹

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी का बहुत बहुत साधुवाद 

अबतक इस पुण्य कार्यक्रम में बढ़ कर  सहयोग करने के लिए  भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी ने कहा कि देश के मीडिया कर्मियों का  महा कुम्भ  उत्तराखंड में होना हमारे प्रदेश वासियों के लिये  गौरवांवित होने की बात है कि देव भूमि मे  प्रेस महा कुम्भ किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि  प्रदेश वासियों को  इस महा कुम्भ के आयोजन के लिए  बढ़चढ़कर  सहयोग करना चाहिए और इस महा कुम्भ को सफ़ल बनाने के लिए  हरसंभव प्रयास करने चाहिए।उन्होंने कहा कि  देश विदेश में  प्रेस के माध्यम से  प्रदेश की  प्रसंसा होने से  देश विदेश के पर्यटकों, तीर्थयात्रा पर आने वाले यात्रियों से  प्रदेश में  रोजगार के अवसर  बढ़ाने में  सहयोग  मिलेगा।श्री सोम दत्त शर्मा जी ने कहा कि 06 जनवरी 2024 प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले लोगों के लिए  भोजन व्यवस्था  किसान यूनियन की ओर से की जाएगी। शर्मा जी एवं यूनियन के उज्वल भविष्य की मंगल कामनाएँ  उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन की ओर से  श्री बद्रीनाथ केदारनाथ से करते हैं।
🌹🙏🌹लाईक और शेयर कीजिएगा

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने किए भगवान बद्री विशाल के दर्शन

Next Post

देव संस्कृति मानने वालों की भूमि हैं हिमालय का हृदयस्थल हमारा उत्तराखण्ड*

  *देव संस्कृति मानने वालों की भूमि हैं हिमालय का हृदयस्थल हमारा उत्तराखण्ड* ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जोशीमठ, चमोली, 10 नवम्बर 2023 विविध जीवन्त संस्कृतियों की जननी हिमालय सदा से साधना और तपस्या की भूमि रही है , आदिशङ्कराचार्य जी महाराज ने अनादि काल से चली आ रही अविच्छिन्न […]

You May Like