🌹🙏🌹लोकतंत्र को बचाने के लिए 1 घंटे मोन व्रत सम्पादक का पत्रकारों को संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए लागू होने तक 7 जून से रहेगा। अपने कमेंट लाईक और शेयर अवश्य करें।
https://youtu.be/r408pq4ykyM
वरिष्ठ पत्रकार जीतमणी पैन्यूली हुए सम्मानित
देहरादून। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर देवभूमि पत्रकार यूनियन ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार जीत मणी पैन्यूली को उनके निर्भीकता से सही मायने में ज़न समस्याओं को उठाते हुए उनका समाधान करते हैं। उनके सम्मान में शाल पहना कर 5100 पांच हजार येक सो नगद पुरस्कार,स्मृति चिह्न तुलसी माला भेंट की गई। इनके अतिरिक्त पत्रकारिता की क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नौ पत्रकारों:– अनिल वर्मा (देहरादून टाइम्स दैनिक), कुंवर राज अस्थाना (दिव्य हिमगिरि), रवि अरोड़ा (पछवादून विकास), अजय सिंह राणा (अध्यक्ष उत्तरांचल प्रेस क्लब), श्रीमती सरोजिनी सेमवाल (उत्तराखंड जन), रजनेश ध्यानी (जनपक्ष एक्सप्रेस), रतनलाल लखेड़ा गढ़रत्न मेल), गोपाल सिंघल (अरिहंत एक्सप्रेस), शशिकांत मिश्रा (द नाईट) को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस वर्ष का “समग्र जीवन सम्मान” वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि डा. बुद्धिनाथ मिश्र को शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह व तुलसी की माला प्रदान कर किया गया। इनके अतिरिक्त पांच पत्रकारों दीपक धीमान, नवीन जोशी, दीपक गुलानी, ऋतुराज गैरोला एवं रजत शर्मा को “सक्रिय पत्रकारिता सम्मान” दिया गया।
इस अवसर पर पैन्यूली ने कहा कि 2021 31 मई से 6 मई तक पत्रकारों को संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए लिख वार गाँव टिहरी जिले के प्रतापनगर में धरना-प्रदर्शन मोन व्रत के पालन करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पहाड़ों की गूँज समाचार पत्र में छपी रिपोर्ट को सत्यापन कर मानते हुए संज्ञान लिया है और कार्यवाही जारी किया है।
आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सूचना आयुक्त योगेश भट्टा बतौर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि जाने माने साहित्य कार,पत्रकार डॉ बुद्धि नाथ मिश्र,अध्यक्ष पिछड़े वर्ग आयोग अशोक वर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने सभी पत्रकारों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को निश्पक्ष होकर जनता की समस्याओं को सरकार तक और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुचाने का काम करना चाहिए। पत्रकार समाज का आईना होता है। इसलिए पत्रकार को अपने छवि सदैव साफ सूथरी रखनी चाहिए।जीत मणी पैन्यूली को बधाई और शुभकामनाएं वरिष्ट आईएएस स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार युवा वैज्ञानिक डॉ शैलेन्द्र कुमार बिरानी डॉ वी के तिवारी माता पार्वती देवी ट्रस्ट दिल्ली के अध्यक्ष महावीर सिंह अध्यक्ष व्यपार मण्डल लम्ब गाँव प्रतापनगर उदय सिंह राणा, श्री श्री 108 रविशंकर जी ट्रस्ट के उत्तराखंड स्वास्थ्य प्रभारी डॉ राजेंद्र प्रसाद रतूरी , कर्नल विनोद कुमार पैन्यूली सहित सैकड़ों लोगों ने दी है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंघल , डॉ वी डी शर्मा उनके पुत्र रजत शर्मा , प्रदेशाध्यक्ष सुनील गुप्ता,प्रेस क्लब के अध्यक्ष राणा , सुरेश भट्ट , मनमोहन बधानि,शबनम चौहान ,भूपेंद्र बर्थवाल ,कुंवर राज अस्थाना अरुण कुमार मोंगा, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अविनाश प्रेमी, सुनील गुप्ता, प्रेमलता भरतरी, राजेश भटनागर, रवि अरोड़ा, अशोक पांडे, राव इमरान खां, डा. जमशेद उस्मानी, आशीष कुमार, हर्ष उनियाल, शैलेंद्र सिंह, संजय पाठक, वीरेंद्र गैरोला, पी.एस.रांगड़, संदीप जनधारी, विकास कुमार, राकेश पंडित (पार्षद), गीता पांडे, संजीव शर्मा, संदीप शर्मा, राजेश शर्मा (ऋषिकेश), बॉबी गुप्ता, दीपाली कश्यप, संजय भट्ट, संजय त्यागी, योगेश सक्सेना, राकेश थपलियाल, उत्कर्ष रोहिला, संजय गर्ग, शैली शर्मा आदि आदि सो से ज्यादा पत्रकार मौजूद थे।
आगे पढ़ें
चारधाम यात्रा की व्यवस्था का पीएमओ ले रहा है संज्ञान: सिंघल
देहरादून। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार के राजेन्द्र सिघल ने कहा कि चारधाम यात्रा पर पीएमओ द्वारा भी समय समय पर संज्ञान लिया जा रहा है।
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुर्नवास रंजीत सिन्हा ने एनडीएमए भारत सरकार से आए अधिकारियों की उपस्थिति में चारधाम यात्रा के सफल संचालन हेतु एक समीक्षा बैठक डीएमएमसी सभागार सचिवालय में ली। बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार के राजेंद्र सिंघल ने राज्य में चल रही चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने तीर्थ यात्रा को और बेहतर और सुगम बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पिछले यात्रा अनुभवों के बाद राज्य ने व्यवस्थाओं में काफी अच्छे परिवर्तन किये है, जिनको पीएम कार्यालय द्वारा काफी नजदीक से मॉनिटरिंग किया गया। इस बार भी हम सभी को संयुक्त प्रयास करने हैं कि यात्रा पहले से और अधिक सफल और सुखद ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए संयुक्त प्रयास करने हैं। प्रयास करना है कि यात्रा साल दर साल बेहतर रूप से संचालित हो। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर पीएमओ द्वारा भी समय समय पर संज्ञान लिया जा रहा है। उन्होंने मार्गो की स्थिति, परिवहन व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविरों, पुलिस चैक पोस्ट, यात्री रजिस्ट्रेशन केंद्रों द्वारा किये जा रहे कार्यो को यात्रियों की सुगमता व श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को दृष्टिगत रखते हुए योजनाबद्ध ढंग से किये जाने को कहा। उन्होंने कहा कि मंदिर परिक्षेत्र से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन के उपाय किये जायें, ताकि मंदिर परिसरों में शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन चलते रहें। उन्होंने लाईन डिपार्टमेंट के लिए एस.ओ.पी के आधार पर दायित्वों का निर्वहन करने पर जोर दिया। हेली सेवाओं के लिए भी एसओपी को जन सामन्य तक प्रचारित किये जाने की आवश्यकता बतायी। स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य, टूरिज्म विभाग तथा पुलिस प्रशासन सुरक्षा बलों एवं पैरामिलिट्री फोर्सस के बीच आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। मौसम विभाग को भी अति सक्रिय रहते हुए समय पर पूर्व चेतावनी व संदेश भेजने के कार्यो को भी यात्रा और मानूसन के लिए जरूरी बताया।