साइंटिफिक-एनालिसिस
जंतर-मंतर पर खिलाडियों के चल रहे धरने पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का मौन व एक सांसद की अपने वोट बैंक पर अकड व बड़े होने की धमकी तले धंस रही बीजेपी राजनैतिक तौर पर बहुत बडी चोट खाने के मार्ग पर जा रही हैं |
👉 जंतर-मंतर के धरने स्थल पर विपक्षी नेताओं का राजनैतिक चोला अलग रख शामिल होना बहुत बडा बदलाव ला रहा हैं | जिसे सत्ता पक्ष विरोधी दल से ज्यादा नहीं समझ रहा हैं |
👉 यदि प्रियंका गांधी के बाद सोनिया गांधी भी मंच पर चली गई तो भारतीय संस्कृति के नाम पर होने वाली राजनीति बगले झाकने लग जायेगी | यदि उन्होंने कहां की सरकार अपनी बेटियों की ईज्जत की रक्षा व साथ नहीं दे सकती वो अपनी बहुओं का क्या आदर करेगी | ये तो बेटी व बहू (महिलाओं) का शुरु से अपमान करते आये हैं | जब मेरे प्रधानमंत्री बनने की बात आई तो देश में बवाल मचा दिया | महिला द्वारा सिर मुंडन कराने की धमकी व विदेशी होने का अभिशाप लगाया गया | आज जंतर-मंतर पर आकर समझ में आ गया कि जो अपनी बहन बेटियों के नहीं हो सकते जिन्होंने देश का नाम करा वो बहुओं के कहां सगे होंगे | मैंनें अपने पति की मौत के बाद भारतीय संस्कृति के अनुसार जीवन भर विधवा को दायित्व निभाया परन्तु मोदी जी ने तो अपनी पत्नी को छोड़ महिला के सम्मान व संस्कृति की मर्यादा को तार-तार कर दिया इसलिए उनके मन में अनशन पर बैठी इन बेटियों के लिए कोई सहानुभुति व मदद की बात नहीं हैं |
👉 यदि राहुल गांधी ने सुबह आकर पहलवानों के साथ सडकों पर एक्सरसाइज कर, महिला खिलाडियों से राखी बंधवा सांसद की सदस्यता बहाल होने पर सरकार व मोदी जी से प्रशन पूछने का वादा कर दिया तो मैरे भाईयों व बहनों कहकर वोंट मांगने वालों को भाई व बहन का कर्तव्य निभाने की बडी सीख दे देंगे |
👉 हमेशा पदक विजेताओं के साथ फोटो खिंचवा के मैडलों का राजनैतिक लाभ लेने का रिवाज रहा हैं | यदि सभी खिलाडी अपने पदकों के सड़क पर रख दे वो बच्चों से उनके माध्यम से लंगडी टांग, सितोलिया, उन पर रिंग फेंकने, बन्दूक से प्लास्टिक गोलियों द्वारा निशानेबाजी इत्यादि इत्यादि करवा मैडल हासिल करने की ट्रैनिंग देना शुरू कर दे तो तमाम अन्तर्राष्ट्रीय खेल संस्थाओं के निशाने पर भारत व उसकी सरकार आ जायेगी | सरकार की प्रमुख राष्ट्रपति को शर्म के मारे जवाब देने में पसीने छूट जायेंगे |
👉 धरना स्थल पर पुलिस द्वारा लाईट, पानी व टोयलेट की सुविधाएं बाधित करना अपने आप में राष्ट्रीय तिरंगे का अपमान होगा यदि एक के बाद एक खिलाड़ी बडा़ तिरंगा लेकर मंच पर खडा रहे | रात में तिरंगा फहराना व मकान पर लहराये रखना अपराध हैं परन्तु सडक पर बैठे लोगों के लिए नहीं ……. यह अपनी टोपी पर चार मुंह वाले शेर का निशान लगानी वाली पुलिस के लिए देशद्रोह का अपराध करना होगा |
Scientific-analysis on current news