8000 वजीफा के साथ हिन्दू भाई, अपने पुत्र को हरिद्वार गुरुकुल में पढ़ाने के लिए15 जुलाई तक संपर्क करें

Pahado Ki Goonj

निःशुल्क पढ़ाई के लिए 
यदि कोई हिन्दू भाई, अपने पुत्र को हरिद्वार गुरुकुल में पढ़ाना चाहते हैं तो 15 मार्च से 15 July 2023 तक आचार्य पाणिग्राही चतुर्वेद संस्कृत वेद पाठशाला हरिद्वार में साक्षात्कार होगा। “बालक कक्षा-6 उत्तीर्ण होना चाहिये।” गुरुकुल में रहना, खाना-पीना सभी निःशुल रहेगा। और 8000 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति भी दीजायेगी ! बच्चे को चारों वेदों, व्याकरण, साहित्य, अंग्रेजी आदि आधुनिक विषयों की शिक्षा भी दी जाएगी। एवं एक वेद का विशेषज्ञ बनाया जाएगा। आचार्य (M.A.) तक पढ़ाई करने के लिए भी दिशानिर्देशित किया जाएगा । इस मैसेज को अपने सभी हिंदू ग्रुप्स में डाले और अधिक से अधिक अपने सन्तान धर्म के गौरवशाली विद्यायल को बढ़वा देने के लिए हर हिन्दू तक पहुंचाने का प्रयत्न करें।
तुरन्त संपर्क करें !
हीरालाल जी 9654009263

ये सन्देश केवल हिन्दू के ही काम का है इसलिए इसे “हर हिंदू तक पहुंचाए।

*जय हो सत्य सनातन धर्म की जय हो हमारे शिक्षा विद्या मँदिर गुरुकुल

Next Post

सुगम यातायात हेतु उत्तरकाशी मे दुपहिया वाहनों के लिए मिनी पार्किग्स की शुरुआत ।

सुगम यातायात हेतु उत्तरकाशी मे दुपहिया वाहनों के लिए मिनी पार्किग्स की शुरुआत । उत्तरकाशी मुख्यालय में पर्यटन पुलिस चौकी, भटवाडी स्टैण्ड के पास बनायी मिनी पार्किग। उत्तरकाशी । ब्यूरो पाहाड़ी क्षेत्रों में पर्याप्त जगह के आभाव में ट्रैफिक जाम की स्थितियां हमेशा बनी रहती है। आगामी चारधाम यात्रा-2023 व […]

You May Like