HTML tutorial

शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का होगा वाराणसी में विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत

Pahado Ki Goonj

वाराणसी,10 मार्च, कल शनिवार को काशी में पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनंतश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का हो रहा है शुभागमन।नगर में विभिन्न स्थानों पर होगा भव्य स्वागत होगा।
उक्त जानकारी देते हुए पुज्य शंकराचार्य जी महाराज के प्रेस प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि कल पुज्य शंकराचार्य जी महाराज प्रातः कटनी से सड़क मार्ग से चलकर करीब दोपहर 1 बजे अखरी बाईपास से काशी नगर में प्रवेश करेंगे।महाराजश्री अखरी चौराहा,चितईपुर,ककरमत्ता,नेवादा, सुंदरपुर,नरिया,लंका,रविदास चौराहा,दुर्गाकुण्ड,गुरुधाम,चेतमणि चौराहा,रविन्द्रपुरी,शिवाला होते हुए करीब 2 बजे सोनारपुरा चौराहे पर पहुचेंगे।इस दौरान विभिन्न स्थानों पर पूज्य महाराज जी का जोरदार स्वागत भक्तों व काशीवासियों द्वारा किया जायेगा।सोनारपुरा पर भी भक्तों द्वारा महाराज जी का भव्य स्वागत किया जायेगा।सोनारपुरा से पदयात्रा करते हुए महाराजश्री चिंतामणि गणेश मंदिर पहुचकर दर्शन पूजन करेंगे।और वहां से श्रीविद्यामठ पहुच कर भक्तों को दर्शन देकर आशीर्वचन प्रदान करेंगे।प्रेस प्रभारी-सजंय पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया है 

Next Post

चार धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या निर्धारित किए जाने का जनता ने विरोध किया

देहरादून , चार धाम यात्रा से जुडे पदाधिकारियों की बैठक उत्तराखंड चार धाम तीर्थ महापंचायत के संरक्षक संजीव सेमवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें आगामी चार धाम यात्रा को लेकर चर्चा की गई। सभी उपस्थित पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने चार धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या निर्धारित किए […]

You May Like