HTML tutorial

श्री केदारनाथ मन्दिर के 19 अक्टूबर और श्री बदरीनाथमन्दिर के 27 नवबंर को विधिविधान से कपाट बन्द होंगें

Pahado Ki Goonj

श्री बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल जी की लाइव

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=648932823493798&id=100051312575152&sfnsn=mo 

ऊखीमठ,बदरीनाथ 11 वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट बन्द होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में पंचाग गणना के अनुसार घोषित कर दी गयी है। धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया की इस बार भगवान केदारनाथ मन्दिर के कपाट 27 अक्टूबर प्रातः आठ बजे व बद्रीनाथ मन्दिर के 19 नवम्बर को 3.35 बजे शीतकाल के लिए बन्द होंगे।  कपाट बन्द होने के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली धाम से रवाना होगी और प्रथम रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी। 29 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में विराजमान होगी। वही दूसरी ओर द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट बन्द होने की तिथि भी विजयदशमी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में पंचाग गणना के अनुसार घोषित कर दी गयी है। इस बार मदमहेश्वर धाम के कपाट  18 नवम्बर को प्राप्त आठ बजे वृश्चिक लगन में शीतकाल के लिए बन्द किये जायेंगे। भगवान मदमहेश्वर के कपाट बन्द होने के बाद भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली धाम से रवाना होगी तथा प्रथम रात्रि प्रवास के लिए गौण्डार गाँव पहुंचेगी। 21 नवम्बर को शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में विराजमान होगी । वही पंच केदार में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ के कपाट बन्द होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में पंचाग गणना के अनुसार घोषित कर दी गई है। इस बार भगवान तुंगनाथ के कपाट 7 नवम्बर को शुभ लगनानुसार शीतकाल के लिए बन्द कर दिये जाएंगे। कपाट बन्द होने के बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली धाम से रवाना होकर प्रथम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी और 9 नवम्बर को शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में विराजमान होगी।

Next Post

चारधाम व हेमकुण्ड साहिब में 40 लाख से अधिक पहुंचे श्रद्धालु

देहरादून। चारधाम व हेमकुण्ड साहिब में दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या चालीस लाख को पार कर चुकी है। आज यहां पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देशन में विश्वप्रसिद्ध चारधाम दर्शन हेतु देशकृविदेश से आ रहे श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा लिए उत्तराखण्ड पुलिस समर्पित है। […]

You May Like