🚩🚩 जय बदरीविशाल 🚩🚩
नित्य प्रवचन के क्रम में आज से श्रीमदाद्यशङ्कराचार्य विरचित *अच्युताष्टकम्* स्तोत्र पर पूज्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज का सारगर्भित और भावपूर्व व्याख्या आरम्भ हुआ है ।
इसके पूर्व भगवत्पाद आदिशङ्कराचार्य जी द्वारा विरचित श्रीगणेशपञ्चरत्नम्, श्रीगणेशभुजङ्गम्, श्रीगणेशप्रातः स्मरणस्तोत्रम्, श्रीसूर्यप्रातः स्मरणस्तोत्रम्, श्रीरामभुजङ्गप्रयातस्तोत्रम्, श्रीविष्णुपादादिकेशान्तस्तोत्रम्, और श्रीपाण्डुरङ्गाष्टकम् स्तोत्र पर पूज्य महाराजश्री ने प्रवचन किए हैं ।
भगवत्पाद आदिशङ्कराचार्य जी को समझने के लिए उनकी कृति को पढना और समझना होगा और उनको समझने में पूज्यश्री के सभी प्रवचन अत्यन्त लाभकारी सिद्ध होगा ।
सभी प्रवचन हमारे यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है आप वहां उसे सुन सकते हैं ।
हमारे website से जुडें – 1008.guru
आज के प्रवचन *अच्युताष्टकम्* का लिंक
#PravachanPrabodh #PrashnaPrabodh
मुकुन्दानन्दः
देहरादून,ukpkg.com,पूरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की इस अवसर पर पैन्यूली ने मांग की कि 1 अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त सभी कार्मिकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने कहा कि एनपीएस से आच्छादित ऐसे कार्मिक जो सेवा के दौरान दिवंगत हो गए हो उनके परिवारों को कार्मिक अभिदाता का अंशदान वापस किया जाए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली योजना से आच्छादित कार्मिकों को पूर्व राजकीय सेवा को वर्तमान राजकीय सेवा में सेवानिवृत्त लाभ जैसे उपार्जित अवकाश एवं मृत्यु प्रदान सेवानिवृत्त उपदान जोड़े जाएं यह भी अनुरोध किया गया कि 7 जनवरी 2022 को माननीय मंत्री मंडल द्वारा लिए गए निर्णय जिसमें एक अक्टूबर 2005 तक विभिन्न विभागों में प्रकाशित विज्ञप्ति से चाइनीस कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने का निर्णय हुआ था किंतु अभी तक उसका शासनादेश निर्गत नहीं हुआ उसको यथाशीघ्र निर्गत कर कार्मिकों को इसका लाभ प्रदान किया जाए। मुख्यमंत्री द्वारा गंभीरता पूर्वक प्रतिनिधिमंडल की बातों को चु सुना गया एवं आश्वासन दिया गया कि सरकार एनएमओपीएस द्वारा दिए गए मांग पत्र पर शीघ्र कार्रवाई करेगी प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत ,मीडिया प्रभारी सूर्या सिंह पवार, मनोज अवस्थी, मयंक बिष्ट ,चंद्रमोहन डोभाल ,हेमलता कजारिया, अमित शेखर नेगी ,अनिल पवार, दीशांत सिंह ,अनुज शेखर चमोली मगन राणा आदि उपस्थित थे