महू,देहरादून ,ukpkg.com,राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि ) सोमवार को मध्यप्रदेश के महू स्थित आर्मी वाॅर कॉलेज पहुंचे | राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि ) ने यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सैन्य अधिकारियों से बातचीत की तथा उनका उत्साहवर्धन किया | राज्यपाल ने कहा कि आर्मी वाॅर कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पेशेवर, प्रतिबद्ध, सक्षम और जुनून से भरे सैन्य अधिकारी भारतीय सेना को भविष्य में प्रभावी नेतृत्व प्रदान करेंगे | उन्होंने कहा कि सैन्य अधिकारियों में स्वभाविक नेतृत्व क्षमता होती है | सैन्य अधिकारी अपने अनुभव एवं प्रशिक्षण का लाभ सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज के व्यापक हित तथा कल्याण के लिए कर सकते हैं |
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि ) से इस अवसर पर आर्मी वार कॉलेज के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल वी एस श्रीनिवासन ने भी मुलाकात की |
उल्लेखनीय है कि देश के प्रतिष्ठित आर्मी वार कॉलेज महू में प्रत्येक वर्ष बारह सौ भारतीय सेना तथा अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है | इसके अतिरिक्त विदेशी सेनाओं के 100 सैन्य अधिकारी भी प्रत्येक वर्ष यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं | आर्मी वाॅर कॉलेज में सैन्य अधिकारियों के लिए हायर कमांड कोर्स, सीनियर तथा जूनियर कमांड कोर्स तथा डिफेंस मैनेजमेंट कोर्स संचालित किए जाते हैं ।