टिहरी गढ़वाल, पहाडोंकीगूँज,ग्राम पंचायत मुख मालगांव सोड के ऊपर खमाखाल सिलोडारोड़के संबंध में जो प्रस्तावित कल कोडार में चक्का जाम धरना प्रदर्शन होना था उस संबंधमे आज विधायक विजय पवार के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता योगेश पाल जी एवं जंगलात विभाग के रेंजर लकी शाह जी तथा ग्राम पंचायत सिलोडाके नागरिकों के समक्ष और क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व जिला पंचायत मेंबर देवी सिंह पवार तथा प्रधान पति बलबीर सिंह राणा ,सुरवीर सिंह राणा ,मुंशी सिंह राणा, बिशन सिंह राणा ,आशा सिंह कन्याल ,चैन सिंह राणा, कल्याण सिंह राणा,आदि एवं पूर्व प्रधान प्रताप सिंह राणा ,मुख्य मालगांव पुषू सिंह राणा ,चाका गोविंद सिंह रावत ,पूर्व जिला पंचायत बलवीर सिंह अस्वाल, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख मुरलीधर सेमवाल ,इन तमाम नेतों एवं जंताओं के समक्ष विधायक ने हमारी सभी मांगों को मानते हुए लिखित आश्वासन दिया है कि मैं शासन में जाकर के 15 दिन के अंदर खम्मा खाल सिलोड़ा रोड का निस्तारण एवं जिओ जारी कर दूंगा इस पर ग्राम पंचायत सि लोड़ा के सम्मानित जनता ने अपना चक्का जाम धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित करके यह घोषणा की है कि यदि आपने 15 दिन के अंदर हमारी मांगों पर स्वीकृति नहीं दिलाई तो हम चुनाव बहिष्कार के लिए बाध्य होना पड़ेगा यहां निर्णय चाका मुखमालगंव लोगों के समक्ष लिया गया है लिखित आश्वासन हमारे पास भी सुरक्षित है
वीडियो देखें होरही बहस।
https://youtu.be/cVYLz-OwdLc