डोईवाला, 10 नवंबर। हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआईएचटी) के संस्थापक डॉ.स्वामी राम का 26 वां महासमाधि दिवस हर वर्ष की भांति 13 नवंबर को मनाया जाएगा। समारोह को लेकर तैयारियां जारी हैं। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
एचआईएचटी के अध्यक्षीय समिति के सदस्य व स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि ट्रस्ट के संस्थापक डॉ.स्वामी राम जी का 26 वां महासमाधि दिवस समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। समारोह को सफल बनाने के लिए संस्थान में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम में सरकार की ओर से कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया जाएगा।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की पर्यटन विभाग के बोर्ड बैठक में विभाग के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती करने का निर्णय लिया गया https://ukpkg.com/37451-2in-the-board-meeting-of-the-tourism-department-of-uttarakhand-tourism-development-council-it-was-decided-to-soon-recruit-the-vacant-posts-of-the-department/
कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इसी कड़ी में करीब 40 वर्षों से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सामाजिक कार्यों को समर्पित संस्था ‘विनोबा सेवा आश्रम’ को स्वामी राम मानवता पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया जाएगा। उनको यह सम्मान शिक्षा, स्वास्थ्य स्वावलंबन, गौ सेवा, जैविक खेती सहित ग्राम स्वाराज्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए दिया जा रहा है। उन्हें गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा पांच लाख रुपये का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि समारोह में संस्थान से जुड़े कर्मचारियों को बेस्ट इंप्लवाई अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा संस्थान द्वारा होम-स्टे के संचालन के लिए प्रशिक्षित युवाओं को ‘होम-स्टे उद्यमिता विकास प्रशिक्षण’ प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस दौरान एचआईएचटी के वार्षिक कैलेंडर-2022 का विमोचन भी किया जाएगा। इसके बाद दोपहर में भंडारा आयोजित किया जाएगा। समारोह में स्वामी जी के अनुयायी भी शिरकत करेंगे।
————–
*श्रद्धेय डॉ. स्वामी राम जी का जीवन परिचय*
————–
महायोगी स्वामी राम ने जन सेवा को समर्पित किया था संपूर्ण जीवन
-साल 1989 में हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआईएचटी) की नींव डाली
*-13 नवंबर 1996 को स्वामी जी हुए थे ब्रह्मलीन*
डोईवालाः स्वामीराम को लोग एक संत, समाजसेवी, चिकित्सक, फिलोसफर, लेखक के रुप में जानते हैं। लेकिन इन सबसे इतर दुनिया उन्हें मानव सेवा के संदेश वाहक के रुप में भी जाना जाता है।