HTML tutorial

ॐ श्रीगणेशाय नमःइतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश जरूर देखें

Pahado Ki Goonj

ॐ श्रीगणेशाय नमःइतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश आज दिनांक

 11 अक्टूबर 2021*
*सोमवार*
नई दिल्ली अनुसार

शक सम्वत-* 1943
विक्रम सम्वत-* 2078
मास-* आश्विन
पक्ष-* शुक्लपक्ष
तिथि-* षष्ठी-23:52 तक
पश्चात्-* सप्तमी
नक्षत्र-* ज्येष्ठा-12:56 तक
पश्चात्-* मूल
करण-* कौलव-13:01 तक
पश्चात्-* तैतिल
योग-* सौभाग्य-11:48 तक
पश्चात्-* शोभन
सूर्योदय-* 06:19
सूर्यास्त-* 17:56
चन्द्रोदय-* 11:30
चन्द्रराशि-* वृश्चिक-12:56 तक
पश्चात्-* धनु

सूर्यायण -* दक्षिणायन
गोल-* दक्षिणगोल
अभिजित-* 11:44 से 12:31
राहुकाल-* 07:46 से 09:13
ऋतु-* शरद्
दिशाशूल-* पूर्व

विशेष

आज सोमवार को  आश्विन सुदी षष्ठी 23:52 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , षष्ठम नवरात्र माँ कात्यायनी व्रत / पूजा , तप षष्ठी (उड़ीसा ) , माँ सरस्वती आह्वान मूलभे ( मूल नक्षत्र में , कल भी ), मंगल चित्रा नक्षत्र में 24:37 पर , शनि मार्गी 07:46 पर , सर्वदोषनाशक रवि योग 12:56 से , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , इस पंचांग को सीधे हमसे प्राप्त करने एवं विविध तथा शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें , श्री नानाजी देशमुख जयन्ती , श्री काजी लेण्डुप दोर्जी जयन्ती , श्री बी॰ बी॰ गुरंग जयन्ती , श्री तरुण गोगोई जयन्ती , सुपरस्टार श्री अमिताभ बच्चन जन्म दिवस , लोकनायक श्री जयप्रकाश नारायण जयन्ती , अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस , विश्व मोटापा जागरूकता दिवस व पत्र दिवस (डाक सप्ताह के अन्तर्गत )।_*
कल मंगलवार को आश्विन सुदी सप्तमी 21:49 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , सप्तम नवरात्र माँ कालरात्रि व्रत / पूजा , माँ भद्रकाली अवतार , मूल नक्षत्र में माँ सरस्वती का आह्वान / पूजन , महासप्तमी , महालक्ष्मी , सर्वदोषनाशक रवि योग 11:26 तक , राजयोग , मूल संज्ञक नक्षत्र 11:26 तक , विघ्नकारक भद्रा 21:48 से , अन्नपूर्णा परिक्रमा प्रारम्भ 21:48 से , दुर्गा पूजा प्रारम्भ (असय ) ,ओली प्रारम्भ ( जैन , चतुर्थी पक्ष ) ,विश्व गठिया दिवस , कोलंबस दिवस (यूनाइटेड स्टेट्‍स) , श्री भूमिधर बर्मन जयन्ती , श्री राममनोहर लोहिया स्मृति दिवस , राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग स्थापना दिवस (1993) , डाक टिकट संग्रह दिवस ( सप्ताह के अन्तर्गत) ।_*

आज की भक्ति

*कात्यायन्यै नमो देव्यै* 

*चन्द्रहासोज्ज्वलकरा*
*शार्दूलवरवाहना ।*
*कात्यायनी शुभं दद्या-*
*द्देवी दानवघातिनी॥*
*भावार्थ
_चमचमाते चंद्रहास खड्ग को हाथ में धारण किए हुए श्रेष्ठ सिंह पर आरूढ़ होकर दानवों का वध करने वाली देवी कात्यायनी हमें समस्त शुभ वर दें।_

*11 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

1521 – पोप लियो दशम ने इंग्लैंड के राजा हेनरी अष्टम को ‘आस्था के रक्षक’ की उपाधि दी।
1737 – कलकत्ता (अब कोलकाता) में सबसे खतरनाक चक्रवात तूफान आया जिसमे लगभग तीन लाख लोगों की मौत हुई।
1852 – ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के पहले विश्वविद्यालय सिडनी यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई।
1862 – वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडिशन ने अपनी पहली खोज, इलेक्ट्रिक वॉइस मशीन का पेटेंट ​हासिल किया।
1869 – अमेरिकी खोजकर्ता थॉमस एडीसन ने अपनी पहली आविष्कार पर एक पेटेंट के लिए आवेदन किया। इस इलेक्ट्रिक मशीन का इस्तेमाल वोटों की गिनती के लिए किया गया था।
1881 – अमेरिकी आविष्कारक डेविड हेंडरसन हॉस्टन ने कैमरों के पहले रोल फिल्म का पेटेंट कराया।
1899 – दक्षिणी अफ़्रीक़ा में बसे हालैंड और ब्रिटेन के गोरों के मध्य भयानक युद्ध आरंभ हुआ।
1932 – न्यूयॉर्क में राजनीतिक अभियान के लिए पहला प्रसारण किया गया।@arun@
1939 – अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने अल्बर्ट आइंस्टीन को पत्र लिखकर अमेरिका के परमाणु कार्यक्रम को तेजी से विकसित करने का आग्रह किया।
1956 – कराची टेस्ट मैच में पाकिस्तान के फजल महमूद की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 80 रन पर ढेर हो गई। फजल ने पारी में छह विकेट लिए।
1968 – अमेरिका का पहला मानवयुक्त ओपोलो मिशन ‘अपोलो 7’ के प्रक्षेपण का कक्षा से पहली बार टेलीविजन प्रसारण किया गया।
1976 – चीन के पूर्व शासक माओ जेडांग की पत्नी जियांग क्विंग को तख्ता पलट की साजिश में गिरफ्तार किया।
1984 – अमेरिकी अंतरिक्ष वैज्ञानिक कैथरीन डी सुलिवन अंतरिक्ष में सैर करने वाली पहली महिला अंतरिक्ष यात्री बनी। वह अंतरिक्ष शटल चैलेंजर पर सवार थीं।
1987 – भारत की शांति सेना ने श्रीलंका में ऑपरेशन पवन की शुरुआत की। यह अभियान लिट्टे का कब्‍जा खत्‍म कर जाफना को मुक्‍त कराने के लिए छेड़ा गया था।
1991 – पूर्व सोवियत संघ की इंटेलीजेन्स संस्था केजीबी ने इस संघ के विघटन से कुछ पहले अपनी सक्रियता समाप्त कर दी। इस संस्था का उद्देश्य कम्युनिस्ट शासन के विरोधियों का सफ़ाया करना था।
1994 – अमेरिका में कोलोराडो सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में समलैंगिक विरोधी अधिकारों को असंवैधानिक घोषित कर दिया।
2000 – दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड द्वारा हैन्सी क्रोनिए पर आजीवन प्रतिबंध।
2001 – त्रिनिदाद में जन्में भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक विद्याधर सूरज प्रसाद नॉयपाल को वर्ष 2001 के नोबेल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा।
2002 – नेपाल नरेश ज्ञानेन्द्र ने लोकेन्द्र बहादुर को प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
2005 – तीसरे अंतरिक्ष पर्यटक ग्रेगोरी ओल्सन पृथ्वी पर लौटे।
2007 – ब्रिटेन के उपन्यासकार डोरिस लैसिंग को वर्ष 2007 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया।
2008 – प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नौगाँव स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर कश्मीर की घाटी में चलने वाली पहली रेलगाड़ी को रवाना किया।
2008 – बेल्जियम के एक नेत्रहीन ड्राइवर ने धरती पर सबसे तेज गति से गाड़ी चलाने का नया विश्व रिकार्ड बनाया था।
2019 – दुनिया की पहली क्लोन गाय ‘कागा’ की मौत हो गई। वह 21 साल तीन महीने की थी। कागा की मौत जापान के इशिकावा प्रांत के उसी मवेशी अनुसंधान केंद्र में हुई, जहां जुलाई 1998 में उसका जन्म हुआ था।
2019 – 2019 – इथोपिया के प्रधानमंत्री अबीय अहमद अली को शांति का नोबेल पुरस्कार 2019 के लिए चुना गया।
2020 – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भू-संपत्ति मालिकों को ‘स्वामित्व’ योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित करने की योजना का शुभारंभ किया।
2020 – भारत के आठ समुद्र तटों को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रमाणन ‘ब्लू फ्लैग’ दिया गया।

*11 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति👉*

1889 – मगन भाई देसाई – प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक और शिक्षाविद थे।
1902 – स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण का बिहार के सिताबदियारा गांव में जन्म हुआ।
1904 – काजी लेण्डुप दोर्जी – सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री ।
1916 – नानाजी देशमुख – ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ के मज़बूत स्तंभ और प्रख्यात समाजसेवक।
1923 – हरीश चंद्र भारत के एक प्रसिद्ध भौतिक शास्त्री और गणितज्ञ (जन्म कानपुर मे , यूपी)।
1929 – बी॰ बी॰ गुरंग – सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री ।
1934 – तरुण गोगोई – असम के पूर्व मुख्यमंत्री।
1942 – बॉलीवुड सुपरस्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्म हुआ।
1946 – विजय पी. भटकर – भारतीय वैज्ञानिक ।
1968 – चंद्रचूर सिंह
फ़िल्म अभिनेता।

*11 अक्टूबर को हुए निधन*

1911 – सिस्टर निवेदिता – विवेकानन्द की सहयोगी तथा शिक्षिका (13 अक्टूबर का भी वर्णन , कन्फर्म कर लें)।
2002 – दीना पाठक, ख़ूबसूरत और गोलमाल सहित 120 से अधिक हिन्दी फ़िल्मों में काम करने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री ।
2019 – अंतरिक्ष में पहली बार चहलकदमी करने वाले रूसी अंतरिक्ष यात्री एलेक्सी लियोनोव का मॉस्को में निधन।
2019 – सैक्सोफोनिस्ट और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कादरी गोपालनाथ का निधन ।
2019 – राम मोहन- जिनको कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2014 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया।
2020 – बिहार के मंत्री विनोद कुमार सिंह का कोविड-19 के बाद की समस्‍याओं के चलते निधन।

*11 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस ।
श्री नानाजी देशमुख जयन्ती।

श्री काजी लेण्डुप दोर्जी जयन्ती।
श्री बी॰ बी॰ गुरंग जयन्ती।
श्री तरुण गोगोई जयन्ती।
सुपरस्टार श्री अमिताभ बच्चन जन्म दिवस ।
लोकनायक श्री जयप्रकाश नारायण जयन्ती ।
विश्व मोटापा जागरूकता दिवस।
पत्र दिवस (डाक सप्ताह के अन्तर्गत )।

*कृपया ध्यान दें
यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना, तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*

आपका दिन *_मंगलमय_* हो

Next Post

ब्रेकिंग न्यूज़ :- पुरोला में आवासीय मकान में लगी भीषण आग।

ब्रेकिंग न्यूज़ :- पुरोला में आवासीय मकान में लगी भीषण आग। उत्तरकाशी :- तहसील पुरोला अंतर्गत पुरोला बाजार में एक घर पर एलपीजी सिलेंडर फटने के कारण घर में आग लगी है जिसे राजस्व टीम पुरोला व फायर टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। उक्त घटना में […]

You May Like