HTML tutorial

खेल दिवस पर दून डायमंड मास्टर फुटबाल क्लब 50 प्लस विजेता बने विरेन्द्र सिंह रावत

Pahado Ki Goonj

देहरादून,उत्तराखंड मास्टर फुटबाल एसोसिएशन की तरफ से आयोजित, स्थान सोशल बलूनी स्कूल देहरादून दिनांक 28,29 अगस्त को आयोजित हुवा 7 ए साइड 40 प्लस, 50 प्लस,60 प्लस जिसमे 40 प्लस मे गोरखा बॉयज ने दून डायमंड शिवालिक एफ सी को टाई ब्रेकर मे 4-3 से हराया, 50+ प्लस मे दून डायमंड एफ सी ने यु के मास्टर एफ सी रेड को 3-2 से हराया और ख़िताब अपने नाम लिया
60 प्लस मे यु के मास्टर एफ सी यलो ने यू के मास्टर एफ ब्लु को 2-0 से हराया और ख़िताब जीता मुख्य् अथिति शोशल बलूनी स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन ब्लूनी ने विजेता और उजविजेता को ट्रॉफी और मैडल से सम्मानित किया
50 प्लस मे दून डायमंड मास्टर एफ सी की टीम से खेल रहे देहरादून फुटबाल अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच पौड़ी गढ़वाल के चोबट्टाखाल विधानसभा यू के डी के उम्मीदवार अनगिनत इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित विरेन्द्र सिंह रावत ने भी 51 साल की उम्र मे भी फुटबाल मैच खेल कर सभी को अपनी और आकर्षित किया
और टीम को फाइनल मे विजेता बनाया रावत ने कहा की सभी के सहयोग से टीम विजेता बनी और टीम कैप्टन संजय गुसाईं और गोल कीपर सुनील रावत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया इस उम्र मे फिट रहना भी एक एक अच्छे खिलाडी की पहचान होती है।

रावत ने बताया की एक सप्ताह से चोबटाखाल विधानसभा मे प्रचार प्रसार मे लगा हुवा था फुटबाल टूर्नामेंट के लिए हमें आना पड़ा 18 घंटे कार चलाकर पंहुचा और टीम को विजेता बनाया..
आयोजक कर्ता मोईन खाल को रावत ने बधाई और शुभकामनायें दी और कहा की बहूत ही बेहतरीन आयोजन हुवा मास्टर का टूनामेंट कराने से युवा भी जुड़ेंगे और उत्तराखंड मे खिलाडी भी जागरूक होंगे

Next Post

सीएम ने सुनी आपदा प्रभावित जुम्मा के ग्रामीणों की समस्याएं

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर  सिंह  धामी ने आपदा ग्रस्त जुम्मा गांव का हैलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण किया। एलागाड़ स्थित एसएसबी कैंप में आपदा प्रभावितों और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर आपदा के मृतकों के परिजनों को सोलह लाख की धनराशि के चेक वितरित किए। एक-एक लाख की धनराशि […]

You May Like