HTML tutorial

गुड न्यूज-विधायक विजय सिंह पंवार द्वारा सरकार के विकास कार्यो की जानकारी के साथ ऑक्सीजन प्लांट लगाना बहुत बड़ी उपलब्धि में है

Pahado Ki Goonj

प्रतापनगर के मुख्य विंदु नगर पंचायत लमंगाव स्थित अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज में आयोजित
टिहरी,लमंगाव स्थित अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज में आयोजित भारतीय जनता पार्टी प्रतापनगर मंडल प्रथम कार्यसमिति की बैठक  में प्रतिभाग विधायक विजय सिंह पंवार ने किया । बैठक में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को अवगत कराया कि केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार में अनेक विकास कार्य हो रहे हैं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जल जीवन मिशन, पी. एम. मोदी हेल्थ कार्ड योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सभी को लाभ देने के साथ-साथ राज्य सरकार भी अनेक योजनाओं पर कार्य कर रही है भाजपा कार्यकर्ताओं को इन सभी कार्यों को आमजन तक पहुंचाना चाहिए ।प्रतापनगर विधानसभा के लोकप्रिय ,विधायक विजय पंवार
ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतापनगर में तीन सौंधी मोटरमार्ग बागी मोटरमार्ग गैरी ब्राह्मणों से सड़क पुजारगांव सड़क आजादी से अब तक पहली बार बनी साथ ही क्षेत्र वासि कोई भी भूखा न सोये इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चौथे चरण में 15 लाख टन से अधिक का खाद्यान्न नि:शुल्क वितरित किया है इस योजना से 80 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत कोविड काल में सभी कार्ड धारकों को तीन माह तक 2 किलो चीनी देने के साथ-साथ राज्य खाद्य योजना के तहत सभी एपीएल कार्ड धारकों को मिलने वाले 2.5 किलो चावल, 5 किलो गेहूँ को बढ़ाकर 5 किलो चावल और 10 किलो गेहूँ 3 माह तक दिया जा रहा है जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी जी ने कहा है कि लंमगांव में आक्सीजन प्लांट लगना प्रतापनगर क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है इस संबंध में जिला उपाध्यक्ष जयेंद्र सेमवाल  से वार्ता हुई, उन्होंने कहा है कि जिन अस्पताल में डॉक्टरों की कमी थी वहां एलोपैथी के डाक्टर भेजने का काम व स्कूलों में टीचरों की तैनाती भाजपा के कार्यकाल में हो रही है कांग्रेसी नेता वहां कभी भैंसें चराने का काम करते थे
विधायक विजय पंवार नगर पंचायत लंमगांव प्रतिनिधि रोशन रांगड मंडल अध्यक्ष त्रिलोक रावत उपाध्यक्ष मुरारी रांगड जिला महामंत्री भान सिंह जी जिला अध्यक्ष परमवीर पंवार गोविंद रावत महामंत्री जी ने अपनी वार्ता में कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारे कार्यकर्ता मजबूत हों ताकि वे जन कल्याणकारी कार्यों से जुड़कर जनता के बीच कार्य कर सकें हमने कोविड काल को देखते हुए सिंचाई विभाग में बड़े ठेकों को छोटा करके स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की बड़ी शुरुआत की है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है भाजपा कार्यकर्ता गाँव-गाँव में बूथ स्तर तक लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दें।
बैठक में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विजय पंवार,
,पूर्व राज्य मंत्री रोशन लाल सेमवाल,
,पूर्व राज्यमंत्री प्रेमदत्त जुयाल ,
जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी ,जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र सेमवाल ,जिला महामंत्री भान सिंह नेगी,जिला महामंत्री गोविंद रावत जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा परमवीर पंवार ,जिला अध्यक्ष अनु. मोर्चा ओम प्रकाश भुजवाण,रमेश रतूड़ी,मंडल अध्यक्ष प्रथम त्रिलोक रावत ,मंडल अध्यक्ष द्वितीय हर्षमणि सेमवाल,मण्डल महामंत्री संजय पैन्यूली राजपाल राणा,मंडल उपाध्यक्ष मुरारी रांगड़ ,महामंत्री राजवीर कंडियाल नगर पंचायत प्रतिनिधि रोशन रांगड़
,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती ममता पंवार,महामंत्री श्रीमती गीता नेगी मण्डल अध्यक्ष प्रथम युवा मोर्चा राकेश राणा,संजय पंवार पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा,नंदकिशोर पैन्यूली पूर्व उपाध्यक्ष,रविन्द्र राणा पूर्व महामंत्री,बसंत चौहान संयोजक,द्वारिका गैरोला प्रधान गैरी संयोजक,विरेन्द्र बरवाण उपाध्यक्ष युवा मोर्चा,प्रवीण व्यास मीडिया प्रभारी,कुलदीप बगीयाल महामंत्री युवा मोर्चा ,
उमेद रावत नेक सिंह रावत भूप सिंह रावत लाखी रावत वरिष्ठ नेता भाजपा धनपाल रांगड़ बृजेश चौहान रविन्द्र राणा संजय पंकज उनियाल संजय पोखरियाल मण्डल अध्यक्ष अनु.मोर्चा विनोद लाल सुंदर लाल आदि पार्टी के सभी के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

Next Post

सरकारी दफ्तरों में प्रशासन का छापा,कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों की अब खैर नही ।

सरकारी दफ्तरों में प्रशासन का छापा,कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों की अब खैर नही है। उत्तरकाशी :- पहाड़ो कि गूंज आमजन के कार्यों के प्रति उदासीनता व अपने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों की अब खैर नही है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य विकास अधिकारी एवं समस्त उप […]

You May Like