ऋषिकेश पहाडोंकीगूँज, प्रस्तावित
नेपाली फार्म टोल प्लाजा विरोधी सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में टोल प्लाजा निरस्त करने व निरस्तीकरण के शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर 25 वें दिन धरना प्रदर्शन व 3 दिन क्रमिक अनशन जारी है! आज पूर्वांचल समाज से डॉक्टर बी एन तिवारी, योगाचार्य संतोष, घनश्याम तिवारी, संत रामपाल, त्रिलोकी नाथ तिवारी, रामवृक्ष तिवारी ,खुशहाल सिंह, प्रेम बहादुर, राम शकल, मोहन, दीपक, देवेंद्र बेलवाल, राजेंद्र गैरोला, विजयपाल पवार, केदार सिंह रावत, सूरज भट्ट, मुराद अली, इमरान सैफीे क्रमिक अनशन में बैठे हैं! उक्त के समर्थन मे कनक धने , लालमणि रतूड़ी ,शोभा भट्ट, सरोजिनी थपलियाल, दीपक नेगी ने धरना दिया धरना स्थल में आहूत बैठक में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शीशराम कंसवाल व कांग्रेश प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला , व ए आई सी सी सदस्य जयेंद्र रमोला ने ने कहा कि शासन प्रशासन प्रस्तावित टोल प्लाजा के संदर्भ में स्थिति स्पष्ट करें! समिति के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि आंदोलनकारियों की मांगों का शीघ्र निस्तारण ना होने पर 01 जुलाई से नेपाली फार्म तिराहे से गुजरने वाले राज्य सरकार के मंत्रियों का घेराव किया जाएगा। जिसने किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी, संचालन भगवती प्रसाद सेमवाल ने किया।