आयुर्वेद के शोधकर्ता विजय कुमार के नुक्से से कोरोन महामारी से ठीक हुए लक्ष्मी प्रसाद का संदेश https://ukpkg.com/message-from-ayurveda-researcher-vijay-kumar-laxmi-prasad-recovers-from-coron-epidemic/
समाचार पढ़ने के लिए ☝️लिंक या फ़ोटो स्पर्श किजयेगा सम्पादक जीतमणि पैन्यूली 7983825336
देहरादून,उत्तराखंड के प्रसिद्ध पूर्व फुटबाल खिलाडी, वर्तमान नेशनल कोच, क्लास वन रेफरी, अनगिनत इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित, उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ, समाजिक कार्यकर्ता, उत्तराखंड आंदोलन कारी, देहरादून फुटबाल अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष /हेड कोच, युवा नेता समाज के उचित विकास के लिए जीवन समर्पित विरेन्द्र सिंह रावत ने आज दिनांक 11 मई को अपने घर अपर नथनपुर, इंद्रप्रस्थ कालोनी नेहरूग्राम से साईकिल पर 6 किलोमीटर जाकर दून हॉस्पिटल देहरादून के ब्लड बैंक मे जाकर डॉक्टर रविंद्र सिंह भंडारी को अपना रक्तदान किया और कहा इस कोरोना काल की महामारी के दौरान लोग अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे है अगर कोई हमारे खून दान से किसी गरीब और जरूरत मंद की हेल्प हो जाए तो इससे बड़ा पुनिया का काम कोई नहीं है रावत ने पिछले साल 2020 अप्रैल माह मे कोरोना काल मे भी रक्तदान किया था
https://www.facebook.com/satendae.sah/videos/765390424089473/?fs=e&s=cl
कोरोना भगाने के लिए रोज करें।
एक युवा नेता होने के नाते आज भी 51 प्लस की उम्र मे युवा जैसा जोश रहता है। और सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते रहते है शोशल मिडिया और न्यूज़ पेपर के माध्यम से
रावत ने पिछले साल 2020 मे भी रक्तदान किया था, किरायेदार का किराया माफ किया था, पुलिस को जूस पिलाया था गरीबो की हेल्प की थी राशन पहुंचाया था इस वर्ष भी समाज के भले के लिए काम कर रहे है
रावत के परिवार मे पत्नी और बच्चो को कोरोना हुवा था तो रावत रावत ने खुद उन सब की घर पर रहकर 15 दिन सेवा की और सब स्वस्थ हो गए
रावत ने सभी से अनुरोध किया है की घबराय नहीं, तनाव से मुक्त रहे, खुश रहे हर हाल मे, बदन की सरसों के तेल की मालिश करे सप्ताह मे दो दिन, फिटनेस करते रहे हल्दी का दूध पिए, हरी सब्जी खाए, करेला, लोकी तोरी की सब्जी या सूप पिए, गले मे दर्द है तो गुनगुने पानी मे नमक का ग्रारा करे, विक्स की भाप ले, गुनगुना पानी खूब पिए ब्रेक फ़ास्ट अच्छा करे
रावत उत्तराखंड क्रांति दल के 3 माह पूर्व ही सदस्य्ता ली थी और उनको केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने केंद्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी थी उसको रावत पूर्ण ईमानदारी से निभा रहे है रावत ने सभी उत्तराखंड के 70 विधायकों से अनुरोध किया है । सभी इस महामारी के वक़्त मे अपने घरो से निकले और अपनी अपनी विधानसभा के लोगों की समस्या को दूर करे ।
जनता ने आपको इसलिए चुना है की आप आम जनमानस का भला करे
आज उत्तराखंड की स्थिति खराब हो रखी है हर इंसान परेशान है
लोगों को तनाव से मुक्त करे हेल्प करे
रावत ने सभी से अनुरोध किया है हिम्मत रखे कोरोना से लड़े और उसको भगाए डरे नहीं डराये