HTML tutorial

महाराज ने देवडोलियों को महाकुंभ में स्नान के लिए समुचित व्यवस्था करने केलिए निर्देश दिये

Pahado Ki Goonj

देहरादून,(पहाडोंकीगूँज)। उत्तराखण्ड की देवसंस्कृति को वैश्विक तथा भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए स्थानीय देवी देवताओं की देव डोलियों के कुम्भ स्नान की सभी तैयारियाॅ व्यवस्थित रूप से की जाय। यह निर्देश
प्रदेश के पर्यटन तथा सस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने विधान सभा स्थित कक्ष में संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को बैठक में दिये।

उन्होने देव डोलियों की कुम्भ स्नान की विरासतीय शोभा यात्रा को ऋषिकेश से लेकर हरिद्वार तक सभी जगह देव डोलियों के आवागमन से लेकर देव डोलियों के दर्शन के लिए आने वाले भक्तगणों के आवागमन, मंच-पंडाल जलपान, सुरक्षा, यातायात व भीड़ प्रबन्धन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने अधिकारियों को शोभा यात्रा का रूट चार्ट बनाते हुए आपसी समन्वय से कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करते हुए देव डोलियों के गारिमा के अनुकूल सभी तरह की व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को देव डोलियो तथा भक्तगणों पर चाॅपर अथवा ड्रोन से पुष्प बर्षा करने के लिए भी निर्देश दिये।

इस दौरान मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की भूमि देवी देवताओं की भूमि है। जिसका कण-कण अपने आप में देवतुल्य है तथा लगभग सभी प्रदेश में कोई न कोई ऐसी बात परम्परा से प्रचलित है जिनका सम्बन्ध किसी न किसी देवी-देवता से है। प्राचीन समय से ही पराम्परा के अनुसार देवी देवताओं की देव डोलियाॅं कुम्भ के दौरान हरिद्वार में स्नान करने आती हैं। जिस दौरान बडी संख्या में भक्तगण उनके दर्शन करते हैं। इसी पराम्परा के अनुसार हरिद्वार कुम्भ महापर्व 2021 में भी देव डोलियाॅ हरिद्वार में कुम्भ स्नान में आयेंगी। इस लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा की शुरूआत 24 अप्रैल को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश से होगी। जहाॅ पर प्रदेश भर से ढोल-नगाडो व स्थानीय देवी देवताओ के चिन्ह के साथ लगभग 200 देव डोलियाॅ एकत्रित होने की संभावना है। इसके अगले दिन 25 अप्रैल 2021 को शोभा यात्रा का कुम्भ नगरी हरिद्वार में आगमन होगा तथा सामुहिक अमृतमय स्नान ब्रहमकुण्ड हरकी पैडी में सम्पन्न होगा। तत्पश्चात पंतदीप में भव्य पंडाल में पूज्य संतो, श्रद्धालुओं व शासन-प्रशासन के लोगो द्वारा पूजा-अर्चना के पश्चात देव आशीर्वाद कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
इस दौरान बैठक में श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गाॅववासी, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, महानिदेशक संस्कृति विभाग आशीष चैहान, निदेशक संस्कृति बीना भटट, पुलिस अधीक्षक लोकजीत सिंह सहित हरिद्वार मेला प्रशासन व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

कोरोना से बचें और दुनिया बचाय रखने में सहायक बनने की हिम्मत के लिए आत्म बल बढ़ाएं -संपादक जीतमणि पैन्यूली

कोरोना से बचें और दुनिया बचाय रखने में सहायक बनने की हिम्मत के लिए आत्म बल बढ़ाएं ।संपादक जीतमणि पैन्यूली।[avatar /] https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=287624012737594&id=100044699931680&sfnsn=wiwspwa Post Views: 232

You May Like