ॐ श्री गणेशाय नमः
ॐ श्री सरस्वती शुक्लवर्णाम् सस्मिताम् सुमनोहराम्।।
कोटिचंद्रप्रभामुष्टपुष्टप्रभाश्रीयुक्तविग्रहाम्।
ॐ ऐं सरस्वतये ऐं नम:
आपको बसन्त पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
बाबा श्री केदारनाथ जी एवं मां सरस्वती की कृपा आप पर एवं आपके समस्त परिजनों पर सदैव बनी रहे
ॐ नमः शिवाय
जय मां सरस्वती
तेलकलश ( गाडू घड़ा) ऋषिकेश पहुंचा।
ऋषिकेश 16 फरवरी। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि कल बसंत पंचमी को नरेन्द्रनगर राजदरबार में तय होगी आज ही तेलकलश गाडू घड़ा यात्रा का दिन भी निश्चित होगा।
इसी कार्यक्रम के तहत आज डिम्मर से डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पंचायत के प्रतिनिधि देर शाम गाडू घड़े को लेकर देवस्थानम बोर्ड की चंद्रभागा ऋषिकेश स्थित धर्मशाला पहुंचे जहां देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों ने गाडू घड़े का स्वागत किया।
तेलकलश के साथ नरेश डिमरी, एडवोकेट पंकज डिमरी,जयंती प्रसाद डिमरी,संजय डिमरी, अंकित डिमरी आदि पहुंचे देवस्थानम बोर्ड के चंद्रभागा स्थित धर्मशाला में गाडू घड़े का स्वागत किया गया इस अवसर पर डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पंचायत कार्यवाहक अध्यक्ष विनोद डिमरी, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व सदस्य एडवोकेट हरीश डिमरी, धर्मानंद डिमरी प्रबंधक विपिन तिवारी,अमर बेलवाल,उदयवीर रमोला,डा. हरीश गौड़, अमित राणा, रमेश डिमरी, चंद्रबल्लभ डिमरी मनोज रावत ,सरोज डिमरी, गौरव डिमरी ने तेलकलश का स्वागत किया। कल प्रात: तेलकलश गाडू घड़ा नरेन्द्रनगर राजदरबार प्रस्थान करेगा।