तीसरे कार्य दिवस पर 3 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये

Pahado Ki Goonj

वंदना रावत,शिखा पुंडीर  देहरादून, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने एवं क्रय करने के लिए तीसरे कार्य दिवस में 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से 3 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र दाखिल किये गयेे तथा 12 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये।
01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी/जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के तीसरे कार्यदिवस के मौके पर आज 3 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये। इनमें भाजपा की उम्मीदवार श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह ने

04 सैट, सीपीआईएम के उम्मीदवार राजेन्द्र पुरोहित द्वारा नामांकन पत्रों के 2 सैट तथा निर्दलीय उम्मीदवार  गोपालमणी द्वारा नामांकन पत्रों के 3 सैट जमा कराये गये,

जिनकी संमििक्षा अब 26 मार्च को की जायेगी। रिटर्निंग अधिकारी/जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 12 आवेदकों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिनमें दर्शनलाल-अखिल भारतीय हिन्दुसभा महासभा, बी.डी रतूड़ी-उत्तराखण्ड क्रान्तिदल, वीरेन्द्र चैहान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, रामवचन राम-हिन्दुस्तान निर्माणदल, गोपाल सिंह सर्व विकास पार्टी, उमेश खत्री-रिपब्लिकन पार्टी आफ इण्डिया, प्रीतम सिंह राष्ट्रीय कांग्रेस भारतीय कांग्रेस, अनु पन्त-उत्तराखण्ड डेमोके्रेटिक पार्टी, मधुशाह-शिवसेना के अलावा सरदार खान, संन्दीप दुबे व बिल्लु ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र क्रय किये। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री एवं जमा के लिए आगामी 25 मार्च अन्तिम कार्यदिवस है। इसके उपरान्त 26 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी तथा 28 मार्च अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेगें। नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टेªट परिसर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई थी।

देहरादून, रिटर्निंग अधिकारी 01 टिहरी संसदीय क्षेत्र/जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय, सैक्टर मजिस्टेट, पुलिस व अन्य सुरक्षा कर्मी सहित वाहन चालक इत्यादि सभी ऐसे कार्मिक जो चुनाव ड्यूटी में लगे हैं, वे पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान कर सकते हैं। ऐसे सभी कार्मिक निर्वाचन अधिकारी (आर.ओ) को प्रारूप-12 में पूर्ण विवरण भरते हुए आवेदन करेंगे। सभी कार्मिक प्रारूप-12 जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा परियोजना निदेशक डीआरडीए/ सह नोडल पोस्टल बैलेट विक्रम सिंह अथवा निर्वाचन आयोग की वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक पूर्ण भरा हुआ आवेदन निर्वाचन के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के साथ जमा कर सकेगें और आवेदन के साथ सभी कार्मिक एपिक( EPIC ) कार्ड और अपने ड्यूटी आदेश की प्रति भी अनिवार्य रूप से लगायेगे, इनके अभाव में पोस्टल बैलेट जारी नही किया जायेगा ।

देहरादून, 22 मार्च 2019, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं जिनमें 15-चकराता(अ.ज.जा) महेश चन्द्र भारद्वाज मोबाईल न0 9412077986, सबद्ध लाईजनिंग अधिकारी एन.एस नेगी मो न0 09412967446, 09536581622, 16 विकासनगर, 17-सहसपुर, 19-रायपुर, 20-राजपुर (अ0जा0), 21-देहरादून कैन्टोमैन्ट, 22 मसूरी हेतु एसके. जफरूल हक तनवरी मो.न0 09410768420, सबद्ध लाईजनिंग अधिकारी रघुवीर सिंह गुसाई मो न0 09412027534, 18-धर्मपुर, 23-डोईवाला एवं 24 ऋषिकेश हेतु सी.पी मीणा मो0न0 09528793597, सबद्ध लाईजनिंग अधिकारी सुमेर गौतम मा0े न0 09897702711, 09639501111 है।
नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी देहरादून लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु माननीय व्यय प्रेक्षक एवं सम्बद्ध लाईजनिंग अधिकारी के मोबाईल नम्बर तथा कोषागार देहरादून में अधिष्ठान 24×7 व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और काॅल सेन्टर जिसमें 24×7, अधिकारी/कर्मचारी तैनात रहेंगे, प्राप्त शिकायतों को तत्कला निस्तारित हेतु सम्बन्धित को अग्रसारित किया जायेगा। व्यय अनुवीक्षण नियन्त्रण और काल सेन्टर का दूरभाष न0 0135-2720261 है।

Next Post

शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का हम देशवासी सदैव ऋणी रहेंगे

चन्द्रशेखर पैन्यूली देहरादून:देश के लिए स्वतन्त्रता संग्राम की लड़ाई में जीवन का हर-क्षण और शरीर का हर कण कैसे मातृभूमि को अर्पित कर सकते हैं उसकी उत्कृष्ट प्रतिमूर्ति शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के रूप में इस देश ने देखी। राष्ट्रप्रेम और मातृभूमि के लिए समर्पण की इस […]

You May Like