सोनू प्लेयर अमरजीत सिंह नवजोत सिंह सिद्धू का ओएसडी बन कर करोड़ों की ठगी करने वाला होटल मालिक आया शिकंजे में

Pahado Ki Goonj

अमृतसर,नवजोत सिंह सिद्धू का ओएसडी बन कर करोड़ों की ठगी करने वाला होटल मालिक आया शिकंजे में


अमरजीत सिंह सोनू नाम के व्यक्ति जो अपने आप को नवजोत सिंह सिद्धू का ओएसडी बताता था और लोगों में अपना रसूख बता कर करोड़ों रुपए की ठगी करता था आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया हरपिंदर पाल सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि इस व्यक्ति ने अपने आप को जो नवजोत सिंह सिद्धू का osd बताता था उसके साथ करोड़ों रुपए की ठगी की है इसने पहले तो अमृतसर में होटल Ds inn मे हिस्सेदारी को लेकर लाखों रुपए लिए उसके बाद इसने बैंक में कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके बैंक से एक करोड़ साठ लाख का लोन मेरे जाली दस्तखत करके ले लिया इस मामले में पुलिस को शिकायत की गई जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना डिवीजन की पुलिस ने एफ आई आर नंबर 128 दर्ज कर ली है इस मामले को सामने आते ही अमरजीत सिंह सोनू के खिलाफ शहर में और भी ठगी के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं अमरजीत सिंह सोनू ने जो होटल बना रखा है उसको किराए पर देने के नाम पर भी इसने किरायेदारों के साथ 1200000 रुपए की ठगी कर ली है उनको फोटो एक राय देने के नाम पर 1200000 रुपए एडवांस ले लिए और बाद में होटल भी उनको नहीं दिया इस मामले को लेकर होटल के किराएदार अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि अमर सिंह सोनू का नाम सोनू प्लेयर भी है लोग इसको ठगी करने का प्लेयर मानते हैं।

https://youtu.be/Hj2NmrBK_rE

24×7 देखें no1 न्यूजपोर्टल वेब चैनल https://ukpkg.com शेयर कीजयेगा

अब तक यह शहर में बड़ी बड़ी ठगियां कर चुका है उन्होंने आगे बताया कि हम अमरजीत सिंह सोनू जहां रहता है उस कोठी को लेकर इतने बिजी तो अपने नाम पर करवा दी लेकिन उसकी पेमेंट में लाखों रुपए के चक्कर मालिक को दे दिए बाद में वह चेक बाउंस हो गए इसके अलावा इतने प्रेसिडेंट बनाने के नाम पर किसी से ठगी करें उसकी जमीन का पैसा उसे नहीं दिया और उसको भी अपनी ठगी का शिकार बनाया होटल के किराएदार अमरिंदर सिंह ने बताया कि जितने भी लोग ठगी का शिकार हुए हैं सब मिलकर एक-दो दिन में पुलिस ने मिलकर सोनू प्लेयर अमरजीत सिंह पर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे इस मामले में जब अमरजीत सिंह सोनू से बात की गई तो उसने इन आरोपों को निराधार बताया और कहा कि मेरे ऊपर झूठा इल्जाम लगाए जा रहे हैं जबकि अमर जीत सिंह सोनू पर लगने वाले दोषों की गिनती दिन-ब-दिन बढ़ रही है

Next Post

भारत सरकार द्वारा आयोजित फिट इंडिया फ्रीडम रन 2020 को नैशनल स्पोर्ट्स डे सफल बनाना है -वीरेंद्र सिंह

देहरादून,पहाडोंकीगूँज समाचार, फुटबाल अकैडमी (डी एफ ए) संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच, उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के सचिव और उत्तराखंड सुपर लीग के संस्थापक और टेक्निकल डायरेक्टर, नैशनल फुटबॉल कोच और क्लास वन रेफरी अनगिनत अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित वीरेन्द्र सिंह रावत और सदस्य, खिलाड़ी, कोच और […]

You May Like