सेवा में
परम पूज्य महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली
सुरेंद्र सिंह राणा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ,प्रदेश अध्यक्ष
एवं माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली
विषय– भारतवर्ष के समस्त किसानों की भलाई यों के संबंध में एवं आत्महत्या रोके जाने के संबंध में
महामहिम जी
निवेदन करते हुुुए ठाकुर श्योराज सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों द्वारा फैसला लिया गया है कि संगठन किसानों के हित एवं सुख समृद्धि के लिए भारत सरकार को समय-समय पर अवगत कराता रहा है और देश के किसानों को अन्नदाता का रूप भी दिया गया परंतु किसानों का हित वह उनके परिवार का 70 वर्षों से समय-समय पर अनदेखी की गई जिस कारण प्रत्येक किसान को आत्महत्या करने पर मजबूर सरकार द्वारा किया गया जो कि मानवता के विरुद्ध है तथा देश हित में नहीं है.
इसलिए समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा सर्व सहमति से निम्न बिंदुओं पर प्रस्ताव पास किया गया
1- राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन सरकार द्वारा किया जाए जिसमें किसान परिवार के ही पढ़े-लिखे बच्चे हो जो जो किसान की जमीन से जुड़ी हर समस्या को समझते हो तथा किसान आयोग समय-समय पर समीक्षा कर देश के कोने कोने की किसान को लाभ पहुंचाने का काम कर सके
2- अनाज उत्पादन कृषि सहकारी समिति लिमिटेड का गठन अति शीघ्र राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा प्रस्ताव पास कर सहकारी समिति में पंजीकृत करा कर देश के किसानों का हित व सुविधा प्रदान की जा सके
अतः आपसे प्रार्थना है कि दोनों बिंदुओं के प्रस्ताव पर महामहिम द्वारा भारत सरकार को अपनी अनुमति व श्रेष्ठ सिफारिश प्रेषित करें किसान परिवार महामहिम व भारत सरकार का सदा सदैव आभारी रहेगा
महामहिम जी आप किसानों के हित लाभ तथा सुविधा से भलीभांति अवगत हैं क्योंकि महामहिम जी स्वयं किसान परिवार से हैं
निवेदक समस्त भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति
एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी
आगेपढें
संघठन ने देश वासियों को रक्षा बन्धन की शुभकामनाएं
आगेपढें
विज्ञापन की दर
पूर्ण पृष्ठ रँगीन 21000 हजार
1/2 पृष्ठ ₹11000
1/4पृष्ठ₹5500 ,
विजटिंग कार्ड साइज ₹1500
दर श्वेत श्याम
श्वेत श्याम पूर्ण पृष्ठ ₹15000
आधा पृष्ठ1/2₹ 8000
1/4 पृष्ठ₹4000
विजटिंग कार्ड ₹1000
वट्सप no 7983825336
आगेपढें
मान्यबर किसान यूनियन के आंदोलन कारी साथियों विज्ञापन की दरऊपर समाचार में लिखी हैं जितना बड़ा लगाना है।सादर उतने रुपये खाते में डलवा डिजयेगा जी
Pahadon ki goonj
Ac 705330110000013
IFSC कोड BKID0007053
Bank of india