HTML tutorial

26 जनवरी को पिलखी अस्पताल टिहरी गढवाल में नसबंदी कैम्प

Pahado Ki Goonj

26 जनवरी 2018 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलखी टिहरी गढवाल में चिकित्सा स्वास्थ्य एवँ परिवार कल्याण विभाग टिहरी गढवाल के द्वारा, महिला नसवंदी (फेमली फ्लानिंग )कैँप का आयेजन किया गया है .उक्त कैँप में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ श्याम विजय के विशेष प्रयाशों से जिला-चिकित्सालय उत्तरकाशी में सेवारत उत्तराखण्ड के जानेमाने चिकित्सक/वरिष्ठ सर्जन डॉ एस .डी ,सकलानी ऑपरेशन करेंगे एवं अन्य ज़रुरत मंद मारीजों को पिलखी में भी देखेंगे .उनके साथ उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय के चीफ फारमेसिष्ट श्री हेम सिंह रावत व टीम के अन्य अनुभवी लोग भी समलित रहेगें .जो कि पिलखी से पहले 25 जनवरी को चौंड लमगाँव टिहरी गढवाल कैँप मे ऑपरेशन करने के उपरांत ज़रुरतमन्द मारीजों को देखगें व रात्रि विश्राम पिलखी में करेंगे .अन्य विमारी के सलाह डॉ सकलानी से ले सकते हैँ अथवा मरीज स्वयं अपने आप को दिखा सकते हैँ .क्षेत्रवासी इसका अधिकाधिक लाभ उठा सकतें हैँ .यह जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहूँचाने का कष्ट करें …प्राप्त सूचना के आधार पर जनहित में जारी .फोटो में डा0- एस 0डी 0सकलानी (दाएं से ) एवँ श्री हेम सिंह रावत .

Next Post

युवा शटलर कुहू गर्ग ने देश के लिए कांस्य पदक किया पक्का

देहरादून : उत्तराखंड की युवा शटलर कुहू गर्ग ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में देश के लिए कांस्य पदक पक्का कर लिया है। कुहू की जोड़ी ने चैंपियनशिप के मिश्रित युगल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय समयानुसार सेमीफाइनल मैच देर रात खेला जाएगा। स्वीडन में 18 जनवरी […]

You May Like