HTML tutorial

जनपद चमोली पुलिस ने लगाई गयी जनजागरूकता ग्राम चौपाल

Pahado Ki Goonj

चमोली,ग्रामीणों को जागरूक करने, वर्तमान में हो रहे विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस द्वारा दूरस्थ गाँवों ग्राम-सेनू, ग्राम-बाह्राथाला, ग्राम- छेकुडा, ग्राम-पटियाल धार, , ग्राम पाणडूकेशवर में लगाई गयी जनजागरूकता ग्राम चौपाल, ग्रामीणों एवं स्थानीय लोगों को साइबर अपराधों, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, के प्रति किया गया जागरुक, मोटर वाहन अधिनियम, आपदा के समय क्या करें क्या ना करें इत्यादि के साथ-साथ दी अन्य महत्वपूर्ण जनजागरूकता सम्बन्धी जानकारियाँ।*

पुलिस अधीक्षक चमोली  यशवंत सिंह चौहान महोदय के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा प्रत्येक रविवार को गाँव-गाँव जाकर ग्रामीणों एवं स्थानीय लोगों के साथ चौपाल लगाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है, जनपद मे प्रत्येक रविवार को आयोजित की जा रही पुलिस चौपाल के क्रम में आज दिनांक 23/02/2020 को जनपद पुलिस द्वारा दूरस्थ गाँवों *ग्राम-सेनू, ग्राम-बाह्राथाला, ग्राम- छेकुडा, ग्राम-पटियालधार, , ग्राम पाणडूकेशवर* में पुलिस चौपाल का आयोजन कर ग्राम निवासियों एवं स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया,पुलिस द्वारा लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ/कन्या भ्रूण हत्या से सम्बन्धित अपराधों/ सोशल मीडिया फ्रोड/एटीएम फ्रोड/साईबर अपराध सम्बन्धित जानकारी एंव सुझाव/नशे के दुशप्रभाव एंव नशे से दूर रहने /घरेलू हिंसा/यातायात नियमों का पालन करने / महिला एंव बच्चों के विरुद्ध लैगिंग अपराधों एंव घरेलू हिंसा,ठगी, विदेशो के नाम पर ठगी, मानव तस्करी सम्बन्धी अपराधो की जानकारी देकर जागरूक किया गया, सोशल मीडिया के माध्यम से बढ रहे अपराधों के दृष्टिगत किसी भी अजांन व्यक्ति पर भरोसा ना करने एंव पैसे ना देने,बिना सत्यता जाने किसी भी भ्रामक मैसेज को अग्रसारित न करने के सम्बन्ध मे भी पुलिस द्दारा लोगों को जागरुक किया गया, आजकल फेसबुक के माध्यम से खुद को रिश्तेदार बताकर पैसे मांगने वाले लोगों पर भरोसा ना करने की सलाह पुलिस द्वारा दी गयी एव पुलिस द्वारा जागरूकता संबंधी पुलिस फोल्डर व कैलेण्डर वितरित किये गये।
पुलिस द्वारा आयोजित पुलिस चौपाल में उक्त गांव के ग्रामीणों/स्थानीय लोगों द्वारा भारी संख्या एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

https://ukpkg.com/22721-2support-tourism-specials-in-stopping-uttarakhand-becoming-syria/

To the ssp,sp

All district of  uttrakhand

Pl send list of phone numbers hotals  dharmsalas,hospitals, taxis unions , in yoyr district up to 3rd March 2020

E-mail :Pahadonkigoonj@gmail.com

Next Post

गोपाल अध्यक्ष शंकर  महामंत्री चुने गए

गोपाल अध्यक्ष शंकर  महामंत्री चुने गए  श्रमजीवी पत्रकार यूनियन देहरादून के  चुनाव सम्पन्न श्रमजीवी पत्रकार यूनियन देहरादून की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी के नेतृत्व में आज  रेस्टोरेंट में आयोजित की गई बैठक के उपरांत हुए चुनाव में सर्वसम्मति से गोपाल सिंघल को जिलाध्यक्ष और शंकर  कुशवाहा को पुनः […]

You May Like