देहरादून ,सहायक निदेशक सूचना एंव लोकसंपर्क विभाग रवि विजारनिया के द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा कि वेबसाइट, समाचार पोर्टल स्वामी को सरकार ने रिजर्व बैंक की गाइड लाइन का अनुसरण करते हुए अपने वेबसाइट, पोर्टल पर भ्रामक प्रचार न करने की हिदायत देते हुए कहा है कि किसी विज्ञापन,सूचना प्रकाशन में बैंक शब्द का प्रयोग करने से धोखाधड़ी होने से वितीय नुकसान होजाता है और धोखधड़ी को बढ़ावा मिलता है ।ऐसे विज्ञापन को बिना जांच परखने से पहले प्रकाशित नहीं करना चाहिए। साथही यह भी पत्र कहा है कि वेबसाइट, पोर्टल स्वामियों को सूचना विभाग में अपने पत्र के द्वारा लिखकर देना है कि हम रिजर्व बैंक के द्वारा दीगई गाइडलाइंस का अनुसरण करते हुए अपने वेबसाइट, न्यूज पोर्टल में भ्रामक विज्ञापन का प्रकाशन नही कर रहे हैं।
बलात्कारी को फांसी देने का काननू बनाया जाय
Sun Dec 8 , 2019