रुद्रप्रयाग, केदारनाथ धाम में बर्फबारी से पारा शून्य से 6 डिग्री नीचे चले जाने से ठंड बढ़ गई है वहाँ पर कुछ मजदूर पहले नीचे उत्तर गये हैं ।वहां पर रहने वाले मजदूरों को बर्फबारी के चलते ठंडी हवाओं से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । कहते हैं जल ही जीवन है। वहाँ पर पानी जमकर बर्फ़ बन गई है । बर्फ गर्म कर पिघलाया जाता है केदारनाथ धाम में आदि शंकराचार्य की समाधि एवं पंडा लोगों के निवास का निर्माण कार्य चल रहा है ।वहाँ पर 4 फिट ऊंचाई तक बर्फ वारी की परत जमा होने से निर्माण कार्य बादित है।