उत्तरकाशी के दुरस्त मतदेय स्थलों के लिए 18 पोलिंग पार्टियां रवाना
उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली) लोकसभा सामान्य निवार्चन को सफल सम्पादन कराने हेतु सोमवार को कीर्ति इंटर कॉलेज से जनपद के दुरस्थ मतदेय स्थलों के लिए 18 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आशीष चौहान ने कहा कि जनपद के दूरस्थ मतदेय स्थलों के लिए 18 पोलिंग व 3 रिर्जव मतदान पार्टियों को रवाना किया गया है ।ताकि वह दुरस्थ के मतदेय स्थलों तक समय से पहुंच सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सरगांव, डिगाडी, पौन्टी, किमडार, कलाप, नुराणू, लिवाड़ी, कासला, राला, फिताड़ी, सिरगा, ओसला, पवाणी, गंगाड़, ढाटमीर, बरी, हडवाड़ी, सेवा गांव, के मतदेय स्थलों की सुरक्षा कर्मियों के साथ मतदान पार्टियों को रवाना किया।
दूरस्थ मतदान पार्टियों के साथ उनके सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर वीडियो ग्राफर भी रवाना हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जहां संचार व्यवस्था नहीं हैं वहां पर सूचनाओं के प्रेषण हेतु दूरस्थ पार्टियों को सेटेलाईट फोन व वायरलेस सेट उपलब्ध कराया गया है, साथ ही मतदान पार्टियों व सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेटों की जीपीएस ट्रेकिंग भी की जा रही हैं। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि वे अपने मतदान पार्टियों के अवस्थान करने तथा मतदेय स्थल पर पहुंचने की सूचना अनिवार्य रूप से देंगे।
9 अप्रैल मंगलवार को प्रस्थान करने वाली 79 पोलिंग पार्टियों को ईवीएम,वीवीपैट का तृतीय अंतिम प्रशिक्षण पीजी कालेज ऑडोटोरियम में ईवीएम नोडल आरएस रावत, सहायक नोडल डीडी रतूड़ी, सैदान्तिक नोडल आरसी आर्य द्वारा दिया गया।
मतदान पार्टियों के रवाना के दौरान उप निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पूरण सिंह राणा, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य,नोडल परिवहन गोपाल सिंह मटूड़ा, चक्रपाणी मिश्र,संचरण प्रमोद कुमार शुक्ला, कंट्रोल रूम महिदर सिंह तोमर,कार्मिक संजय सिंह आदि मौजूद थे।
चमोली - गुजरात के 3 लोग सड़क हादसे में घायल हो गए हैं
Mon Apr 8 , 2019