HTML tutorial

बारह करोड़ की लागत से नई पेयजल योजना बनेगी -केदार सिंह

Pahado Ki Goonj

नगर पालिका बड़कोट में 12 करोड़ की लागत से शुरू होगी पम्पिंग पेयजल योजना-रावत

बड़कोट – मदन पैन्यूली। यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि नगर पालिका परिषद बड़कोट वासियों की पेयजल किल्लत को देखते हुए यमुना नदी से पम्पिंग योजना के माध्यम से लगभग बारह करोड़ की लागत से नई पेयजल योजना बनेगी। यमुनोत्री विधायक आज यहां प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि बड़कोट पेयजल पम्पिंग योजना को लेकर जो डीपीआर पहले भेजी गई थी वह शासन से वापस हो गई थी। जिसे संसोधित कर पुनः शासन को भेजा गया है। रावत ने बताया कि पम्पिंग पेयजल योजना के प्रथम चरण के लिए शासन से धन आवंटित हो गया है।जिस पर शीघ्र ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि कुड़-बनाल व चिड़गाली तोक में वनचांनगांव को जोड़ने के लिए दो मोटर पुलों को स्वीकृति मिल चुकी है। जबकि शरूखेत-पौंटी, डाडागांव-टटऊ मोटर पुलों के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि बड़कोट—उपराड़ी मोटर मार्ग सहित क्षेत्र के कई मोटर मार्गों पर शीघ्र ही निविदाएं होंगी। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सन्दीप राणा, सोबेन्द्र रावत, विनोद राणा, भजन सिंह, पृथ्वीपाल रावत, दशरथ चौहान, टीकाराम रावत, रविन्द्र रावत आदि मौजूद रहे।

Next Post

उत्तरकाशी की बेटी किरन ने जयपुर में रहकर किया संगीत विषय मे नेट क्वालीफाई

बडकोट,उत्तरकाशी की बेटी ने जयपुर में रहकर किया संगीत विषय मे नेट क्वालीफाई। 56 की कट ऑफ मैरिड में 58 अंक के साथ किरन चौहान पुत्री भरत सिंह चौहान ने किया नेट क्वालीफाई। वर्तमान में संगीत विषय में वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान से कर रही है रवाईं की विलुप्त संगीत क्षेत्र […]

You May Like