नैनीताल,नशे के खिलाफ जंग। वरिष्ठ पुलिश अधीक्षक नैनीताल की पहल पर आज तल्ली बमोरी लालढांट काठगोदाम रोड पर आरटीओ चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल ने जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम किया। चौकी प्रभारी लटवाल ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवर्ति के खिलाफ अभिभावकों को कैसे जागरूक रहे होने के साथ ही पुलिस आमजन के साथ आमजन के सहयोग हेतु का संदेश भी दिया। इस दौरान लटवाल ने उपस्थित जन को बीट पुलिस, हल्का प्रभारी सहित जन सहयोग को कार्यरत कर्मियों से कार्य लेने की जानकारी भी उपस्थित जन को दी। इस दौरान चन्दन मेहता, प्रकाश पाटनी, अतुल शर्मा, संदीप भोज, राजेन्द्र पौडयाल, कानू हैडिया, चंदन बिष्ट सहित दो दर्जन से अधिक स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में ‘मिशन रिस्पना’ से जुड़े विभिन्न विभागों की बैठक हुई
Tue Jul 9 , 2019
देहरादून , जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कलैक्टेरट सभागार में ‘मिशन रिस्पना’ से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ द्वितीय चरण की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने वन विभाग, सिंचाई, लघु सिंचाई, नगर निगम, गैर सरकारी संगठन और सम्बन्धित विभागों से पहली बैठक में कार्ययोजना […]
