HTML tutorial

लिखवार गाँव मे 23,24जून सेइष्ट देव बटुक भैरव की पूजा का होगा आयोजन

Pahado Ki Goonj

लिखवार गावँ (टिहरी गढ़वाल ) :गंगा दशहरा पर्व के अबसर केमुण्डा खाल सुश्री की पूजा के बाद हर्षमणि ,नत्थीलाल, विशाल मणि, दिवाकर पैन्यूली की टैंक के आस पास से पोस्ट की गई फोटो गुरूप में डालने के बाद सम्पादक ने।इन बुद्धिमान लोगों को  गुरूप में लिखकर भेजा”भैरव पूजा अर्चना करने की तैयारी के लिए गाँव में कहे जी”

शब्द ही ब्रह्म है उसके बाद देव कृपा से बैठक हुई

 इष्टदेव बटुक भैरव देवता,आराध्य देव नागराजा देवता,नरसिंह देवता,माँ केमुण्डेश्वरी,काल भैरव देवता और सभी पितर,हन्त्या देवी देवताओं के आशीर्वाद से हमारे लिखवार गॉव में विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी देवी देवताओं के निमित्त 2 दिवसीय पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।आज ग्राम पंचायत लिखवार गॉव की आम बैठक में निर्णय लिया गया कि 23,और 24 जून को आराध्य देवों के निमित्त सामूहिक पुजन और नवनिर्मित नागराजा देवता के चांदी के ढोल की प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा,समिति समस्त ग्रामवासियों,सभी प्रवासी बन्धुओं, समस्त भाई बहनों,सभी ध्याणीयों,अपने ग्राम पंचायत के सभी नाते रिश्तेदारों और सभी इष्ट मित्रो को इस शुभ अवसर पर अपने लिखवार गाँव में पूरे ग्रामवासियों की तरफ से आमंत्रित करती है।ये बड़ा हर्ष और ख़ुशी का विषय है कि देवी देवताओं के निमित्त 2 दिवसीय कार्यक्रम में सभी बन्धु बान्धव उपस्थित होकर अपने आराध्य देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे,सभी पर इष्ट ,कुल देवों की कृपा बनी रहे,सप्रेम आप सभी मित्र सादर आमंत्रित हैं।
जय बटुक भैरव, जय नागराजा,नरसिंह की।
जय केमुण्डेश्वरी की,जय काल भैरव की।
चन्द्रशेखर पैन्यूली।

Next Post

हमारा प्रयास प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक सभी सुविधायें उपलब्ध कराना है-त्रिवेन्द्र

पौड़ी:मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनता इण्टर काॅलेज नैनीडांडा में 1837.56 लाख लागत की नैनीडांडा ग्राम समूह पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 133.40 लाख लागत के राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज टकोली खाल व कुणजौली के अनाावासीय भवनों तथा 41.85 लाख लागत के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन […]

You May Like