(मदन पैन्यूली) जनपद उत्तरकाशी के अलग अलग *स्कूलों में स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम* का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिसार निरीक्षक हीरालाल बिजल्वाँण द्वारा रा0इ0कॉ0 जोशियाडा में अनुशासन, प्रभारी एल0आई0यू0 प्रवीन चौधरी द्वारा रा0बालिका इ0 कॉ0 उत्तरकाशी में टोलरेन्स, उ0नि0 रमन बिष्ट द्वारा रा0इ0 कॉ0 मातली में कम्यूनीटी पुलिसिंग एण्ड स्टूडैंट, उ0नि0 यातायात हरीश फर्त्याल द्वारा कीर्ती इण्टर कालेज उत्तरकाशी में रोड़ सेफ्टी एण्ड ट्रैफिक अवारनेस व एफ0एस0एस0ओ0 रमेश चन्द्र द्वारा रा0इ0कॉ0 गंगोरी में डिजासटर मैनेजमेन्ट के सम्बन्ध में स्कूलों के छात्र /छात्राओं को *प्रशिक्षण* दिया गया।
एस0पी0सी के दौरान छात्र /छात्राओं को *ट्रैफिक नियमों का पालन करने,नशा मुक्ती के सम्बन्ध में स्वच्छता व अनुशासन में* रहकर कार्य करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान सभी स्कूलों के स्टाफ मौजूद रहे।
श्रीरामतारक मठ के महन्त अवधूत आश्रम ब्रह्मीभूत रविवार सबेरे नौ बजे निकलेगा विमान
Sat May 25 , 2019
बनारस :श्रीरामतारक मठ के महन्त अवधूत आश्रम ब्रह्मीभूत रविवार सबेरे नौ बजे निकलेगा विमान । मणिकर्णिका पर होगी जल समाधि लगभग सवा सौ वर्षों से काशी के दुर्गाघाट में स्थापित श्रीराम तारक मठ के महन्त लगभग 85 वर्षीय स्वामी अवधूत आश्रम जी महाराज आज सायं ब्रह्मीभूत हो गये । मठ […]
