HTML tutorial

सड़क एवं विद्युत की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण 

Pahado Ki Goonj

सड़क एवं विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण 

,उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली)

ग्राम पंचायत भड़कोट के द्वारी तोक में निवास करने वाले ग्रामीणों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों सड़क और विद्युतीकरण को लेकर शुक्रवार से तहसील कार्यालय चिन्यालीसौड़ में भूख हड़ताल शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांगो पर विचार नहीं किया गया। वह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे। शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भड़कोट गांव के द्वारी तोक में निवास करने वाले ग्रामीण तहसील कार्यालय चिन्यालीसौड़ पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने बताया कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष पूरे हो गए। लेकिन उनके गांव को आज भी लाइट व सड़क सुविधा मुहैया नहीं हो पाई है। जिससे ग्रामीण आज भी अपनी मूलभूत समस्याओं के लिए जूझ रहे हैं। कहा कि गांव में 31 परिवार निवास करते हैं, लेकिन विद्युत आपूर्ति न होने के कारण उनको हर रात अंधेरे में ही बसर करनी पड़ रही है।वहीं सड़क न होने से मीलो पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। कहा कि उन्होंने कई बार संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं जिला प्रशसन से समस्या के निस्तारण की मांग की। लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिस पर तोक के बचन लाल ,शांति लाल ,अतोल सिंह, विजेंदर लाल, प्रेम लाल तहसील कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठ गए। कहा कि जब तक उनकी मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता है। वह भूख ड़ताल पर बैठे रहेंगे। इस मौके पर विजयप्रकाश भट्ट, बुद्धि लाल, उमेद सिंह, पुरुशोतत्तम नौटियाल, चंदन सिंह बिष्ट, शारदा देवी, बचना देवी, सुरेंद्र लाल सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Next Post

130 वर्ष पुरानी इस ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है

पुरोला उत्तरकाशी :ब्रिटिश शासन काल में सन् 1889 में जनपद उत्तरकाशी के तहसील मोरी में टोंस वन प्रभाग पुरोला की सान्द्रा रेंज में टोंस नदी पर बना झूला पुल उच्च गुणवत्ता तथा निर्माण कला का सबक सीखता नजर आता है । 130 वर्ष पुरानी इस ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने,सबक […]

You May Like