HTML tutorial

यमुनोत्री धाम आये एक यात्री की मौत, अब तक हो चुकी हैं तीन मौतें

Pahado Ki Goonj

यमुनोत्री धाम आये एक यात्री की मौत, अब तक हो चुकी हैं तीन मौतें ।

बड़कोट /प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को यमुनोत्री धाम में दर्शनार्थ हेतु आये बद्री प्रसाद कौशिक पुत्र सोहाराम, उम्र-61 वर्ष, निवासी एफ/47 अलकनन्दा बिहार, डौलगांव, वार्ड नं. 36 कोखा जमीनी पाली छत्तीसगढ़ की यमुनोत्री धाम जाते समय जानकीचट्टी से यमुनोत्री जाते समय लगभग 2 किमी की दूरी पर समय लगभग डेढ़ बजे तबियत खराब हो गयी। साथ में आये परिजनों द्वारा उनको जानकीचट्टी स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उक्त सम्बन्ध में जानकीचट्टी पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। ज्ञात रहे कि 7 मई को यमुनोत्री के कपाट खुलने के बाद विभिन्न कारणों से आज तक तीन यात्रियों की मौत हो चुकी है।

Next Post

टिहरी पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तों को असलाह व कारूतूस चोरी के माल दो लाखरुपये के साथ गिरफ्तार किया गया

टिहरी पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तों को दो तमन्चे3 जिन्दा कारूतूस चोरी के माल दो लाखरुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। सीमा समाचार सहयोगी  देहरादून,टेहरी:दिनांक 17/18.04.2019 की देर रात्रि को थाना घनसाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पिलवा में नरसिंह देवता के मंदिर व सैन्दुल दुर्गा मंदिर में अष्टधातु की मूर्तियों एंव पीतल के […]

You May Like