चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन के परिपेक्ष्य में गोष्टी का आयोजन ।
उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली)
जनपद में शुरू हो रही चार धाम यात्रा के सकुशल संचालन को लेकर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पंकज_भट्ट के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बडकोट दिग्पाल सिंह कोहली, थानाध्यक्ष धरासू विनोद थपलियाल व चौकी प्रभारी डुंडा रमन बिष्ट ने अपनेे अपने थाना/चौकी में ब्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन के पदाधिकरियों व थाना क्षेत्र के संभ्रान्त लोगों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें सभी से आगामी चारधाम यात्रा के दौरान सहयोग करने की अपील की गई। व्यापार मण्डल के सदस्यों से यात्रा मार्ग पर दुकानों के आगे अनावश्यक अतिक्रमण न करने को कहा गया। ताकि यातायात सुचारू रहे। साथ ही व्यापार मंडल व टैक्सी चालकों को बताया गया कि वे अपने लोड वाहन से सामान को रात्रि के समय ही अनलोड करें। जिससे यातायात बाधित होने की स्थिति न बने। इसके अतिरिक्त सभी से यातायात व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। थाना धरासू में हुई गोष्ठी में आकाश जोशी एसडीएम डुण्डा, ईओ नगर पालिका चिन्यालीसौड, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी आदि उपस्थिति रहे!
बाबा श्री केदार की पंचमुखी डोली आज श्री ओंकारेश्वर मन्दिर से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया
Mon May 6 , 2019