HTML tutorial

चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन के परिपेक्ष्य में गोष्टी का आयोजन

Pahado Ki Goonj

चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन के परिपेक्ष्य में गोष्टी का आयोजन ।
उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली)
जनपद में शुरू हो रही चार धाम यात्रा के सकुशल संचालन को लेकर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पंकज_भट्ट के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बडकोट दिग्पाल सिंह कोहली, थानाध्यक्ष धरासू विनोद थपलियाल व चौकी प्रभारी डुंडा रमन बिष्ट ने अपनेे अपने थाना/चौकी में ब्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन के पदाधिकरियों व थाना क्षेत्र के संभ्रान्त लोगों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें सभी से आगामी चारधाम यात्रा के दौरान सहयोग करने की अपील की गई। व्यापार मण्डल के सदस्यों से यात्रा मार्ग पर दुकानों के आगे अनावश्यक अतिक्रमण न करने को कहा गया। ताकि यातायात सुचारू रहे। साथ ही व्यापार मंडल व टैक्सी चालकों को बताया गया कि वे अपने लोड वाहन से सामान को रात्रि के समय ही अनलोड करें। जिससे यातायात बाधित होने की स्थिति न बने। इसके अतिरिक्त सभी से यातायात व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। थाना धरासू में हुई गोष्ठी में आकाश जोशी एसडीएम डुण्डा, ईओ नगर पालिका चिन्यालीसौड, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी आदि उपस्थिति रहे!

Next Post

बाबा श्री केदार की पंचमुखी डोली आज श्री ओंकारेश्वर मन्दिर से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया

सौराष्ट्रे सोम्नाथम च, श्री शैलेमल्लिकार्जुनं। उज्जैन्यांमहाकालं मोम्कारं ममलेश्वरं।। परल्यां वैद्यनाथं च, दाखिन्यां भीमशन्करं। सेतुबन्धेतुरामेषं नागेशं दारुकावने।। वाराणष्यां तु विश्वेशं, त्रयंबकं गौतमि तटे। हिमालये तु केदारं धुश्मेषं च शिवालये।। एतानि ज्योतिर्लिङ्गानि, सायं प्रातः पठेन्नरः। सप्त जन्म कृतं पापं स्मरेण विनश्यति। ॐ नमः शिवाय। रुद्रप्रयाग:  उखीमठ: ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के […]

You May Like