HTML tutorial

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हाल ही में उड़ीसा में तूफान से हुई जनधन हानि पर जताया दुःख.

Pahado Ki Goonj

देहरादून :मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हाल ही में उड़ीसा में आए चक्रवाती तूफान से हुई जनधन हानि पर जताया दुःख.

मुख्यमंत्री ने उड़ीसा राज्य की प्रभावित जनता को राहत पहुंचाने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से 5 करोङ रूपए की सहायता राशि की स्वीकृत।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की जनता, उङीसा के आपदा प्रभावितों के साथ है।राज्य की स्वयंसेवी संस्थाओं एवं समाजसेवियों से भी उड़ीसा की आपदा पीड़ित जनता की सहायता की अपेक्षा है।रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता आपदा से होने वाली कठिनाईयों से परिचित है। उन्होंने कहा कि हम लोग इसका दर्द महसूस कर सकते हैं। संकट की इस घड़ी में उत्तराखण्ड की जनता उड़ीसावासियों के साथ है

Next Post

श्री भगवान तुंगनाथ के कपाट 10 मई एवं श्री मध्यमहेश्वर महादेव के कपाट21 मई को खुलेंगे

बैसाखी के पर्व पर पूर्व परम्परानुसार भगवान श्री तुगनाथ जी की शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मार्कण्डेय मन्दिर मक्कूमठ में यात्रा काल 2019 हेतु श्री तुगनाथ मन्दिर के कपाट खुलने की तिथि निश्चित हो गई है। दिनांक 10 मई 2019 को अपराह्न 12 बजे श्री तुगनाथ मन्दिर के कपाट खोले जायेगे। यह […]

You May Like