HTML tutorial

पुलिस- प्रशासन तथा संबंधित विभागों की संयुक्त टीम द्वारा देश सेवा के लिए अतिक्रमण हटाने का काम किया है

Pahado Ki Goonj

देहरादून- मेयर सुनील उनियाल के लगातार बढ़ रहे अच्छे काम करने की इच्छा शक्ति के फलस्वरूप  पहले पलटन बाज़ार में फिर पुलिस- प्रशासन तथा संबंधित विभागों की संयुक्त टीम द्वारा  हाथीबड़कला ,राजपुर रोड स्थित दिलाराम चौक  से जाखंन तक के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई ।इस कार्यवाही करने के लिए सभी लोग सहयोग करने का काम करें।साथ साथ जनता को ऐसा कार्य को प्रचलन रोकने से  ही भरस्टाचार नहीं करने का संदेश दिया जाता रहेगा । यह देश को बचाने का बड़ा काम है।आप भी रोकने में प्रत्येक दिन एक काम नहीं कर सकते हैं।जैसे हेलमेट पहनने से  बिना पहने चालान के बदले 200₹ की बचत करके। टोल टैक्स के बदले दूसरे रास्ते से न जाकर टैक्स देना ।गुरु जी के पास कराने,साहब के घर काम करने पर मिठाई न पहुचाने से रोकने से देश की रक्षा करने का काम किया जासकता है ।भाषण देने से नहीं रुकने वाला।यह कार्य शहर की जनता के लिए एवं देश विदेश  से आने वाले लोगों की सुभिधा के लिए साराहनीय कदम उठाया है। इस कार्यवाही से यातायात,सफाई की जहाँ सुभिधाएँ होगी वहीं जाम से लेकर चिंता नहीं होगी,समय ,धन   की बचत,पर्यावरण में सुधार होगा।

Next Post

भूजल दोहन के बारे में उत्तराखंड में नीति नहोने से करोड़ों का नुकसान है

देहरादून:सहसपुर परमिशन के बिना चलाए जा रहे हैं बोरवेल बंद करने तथा बिना गुणवत्ता जांच के पानी की सप्लाई देने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने के विषय  नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति सहसपुर देहरादून के तत्वाधान में एक बैठक कर समाजसेवियों और बुद्धिजीवी के द्वारा घटते जल स्तर […]

You May Like