भाजपा कोंग्रेस की जनहित की योजनाएं बन्द करके रेकॉर्ड बना रही …इंदिरा हृदयेश
देहरादून-लोकसभा चुनाव की बयार चरम पर है।उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों की भी अपनी अहमियत है।ऐसे में आज राजपुर विधान सभा की वार्ड 13 में आयोजित महिलाओ की बैठक को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने भी चुनावी सभा को सम्बोधित किया।अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज की भाजपा की वर्तमान सरकार हमारी सरकार की सभी योजनाओ को ठिकाने लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है।उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा का मामला हो,महिला शसक्तीकरण की बात हो,चाहे पेंशन की योजनाएं हों सबको खत्म किया जा रहा है।हमको इन सब बातों का ध्यान रखना होगा।मलिन बस्ति को इंदिरा जी के निर्देश पर कोंग्रेस ने बसाया है अगर इनको कोई छुएगा तो पहले हम आगे आएंगे।पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि आज हम ऐसे मोड़ ओर है जहां से कोंग्रेस की वापसी का रास्ता तय होगा चुनाव से हमको वापस मिलने जुलने का उत्सव भी होता है।इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद देविका रानी, महिला कोग्रेस की महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन,वार्ड अध्यक्ष हेमराज,महिला वार्ड अध्यक्ष विद्या,शीशराम,उषा रानी,लेखराज,हरदयाल, बलवंत,राजेश चन्देल,ओमी यादव,रविकांत(विककी), ब्रह्मानन्द वर्मा,कार्तिकेय,शशि,कविता,विजय लक्ष्मी आदि सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही। वहीं लोकसभा चुनाव की बयार चरम पर है।आपको बता दें कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों की भी अपनी अहमियत है।ऐसे में आज राजपुर विधान सभा की वार्ड 13 में आयोजित महिलाओ की बैठक को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने भी चुनावी सभा को सम्बोधित किया।अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज की भाजपा की वर्तमान सरकार हमारी सरकार की सभी योजनाओ को ठिकाने लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है।उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा का मामला हो,महिला शसक्तीकरण की बात हो,चाहे पेंशन की योजनाएं हों सबको खत्म किया जा रहा है।हमको इन सब बातों का ध्यान रखना होगा।मलिन बस्ति को इंदिरा जी के निर्देश पर कोंग्रेस ने बसाया है अगर इनको कोई छुएगा तो पहले हम आगे आएंगे।पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि आज हम ऐसे मोड़ ओर है जहां से कोंग्रेस की वापसी का रास्ता तय होगा चुनाव से हमको वापस मिलने जुलने का उत्सव भी होता है।इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद देविका रानी, महिला कोग्रेस की महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन,वार्ड अध्यक्ष हेमराज,महिला वार्ड अध्यक्ष विद्या,शीशराम,उषा रानी,लेखराज,हरदयाल, बलवंत,राजेश चन्देल,ओमी यादव,रविकांत(विककी), ब्रह्मानन्द वर्मा,कार्तिकेय,शशि,कविता,विजय लक्ष्मी आदि सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही।