अपनी ख़ुर्शी को सलामत रखने के लिए उत्तर द्वारिका धीश काआदेश तो इस युग में मानना ही पड़ेगा।
वंदना रावत शिखा पुंडीर टिहरी:राजकीय इंटर कॉलेज लम्बगावँ में मुख्यमंत्री को एक चुनावी जनसभा संबोधित करनी थी लेकिन बारिश ने खलल डालने पर मुख्यमंत्री का दौरा रद हुआ बड़ी संख्या में दूरदराज से मुख्यमंत्री को सुनने आए लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा मुख्यमंत्री सुनने के लिए बड़ी संख्या में प्रताप नगर से हजारों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री को सुनने आए थे लेकिन बारिश होने के कारण लोगों को वापस जाना पड़ा विधायक विजय सिंह पवांर ने कहा की मुख्यमंत्री से फोन पर वार्ता की गई और उन्होंने आश्वासन दिया 5 अप्रैल के बाद लम्बगावँ में एक बार फिर चुनावी जनसभा की तिथि तय की जाएगी नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती भरोसी देवी रांगड़ ने भी विधायक विजय सिंह पवार के नेतृत्व में भाजपा का दामन थामा भाजपा द्वारा इन्हें भाजपा से नगरपंचायत के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने से निष्कासित किया गया था इससे पहले उनके पुत्र राजकीय महाविद्यालय लम्बगावँ के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोशन रांगड़ ने सांसद श्रीमती माला राज लक्ष्मी शाह की उपस्थिति में बीजेपी में समलित हुए। जनता का कहना है कि मुख्यमंत्री ने मुखेम मेले में कई घोषणा की थी उनमे रोडवेज बस सेवा भी है अभी तक नहीं लगा सके इससे सेमनागराजा महाराज जी के सामने झूठ बोलने वाले से नाराज रहते हैं।वहां तो श्रद्धालुओं के द्वारा मनोकामना पूर्ण होने पर जाने की परंपरा है उसके बगैर वहां आने में ऐसी स्थिति का सामना वायदे करने वालों को करना पड़ता है।एक प्रकार से ऐसी स्थिति में समझा जाता है कि भगवान नागराजा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से नाराज हैं।इसके लिए विधायक व मुख्यमंत्री को अपने किये वायदे पूर्ण करने चाहिए यही उनके लिए लाभदायक सिद्ध होगा।सेमनागराजा अपनी नाराजगी ऐसे ही जाहिर करते हैं। तब समझने लगते हैं जब बहुउपयोगी समय खराब होजाता है।यह जानकारी प्रतापनगर के लोगों को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह को शीघ्र देने की आवश्यकता है। अपनी ख़ुर्शी को सलामत रखने के लिए उत्तर द्वारिका धीश काआदेश तो इस युग में मानना ही पड़ेगा।