HTML tutorial

मतदान एवं मतगणना प्रेस कवरेज के लिए प्राधिकार पत्र के लिए नाम दें

Pahado Ki Goonj

देहरादून-जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि आवश्यक और समयबद सूचना सामान्य लोकसभा निर्वाचन चुनाव- 2019 में मीडिया पास कवरेज हेतु आवेदन के संबंध में जनपद की समस्त मीडिया कार्मिकों के लिए-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा के लिए मतदान 11 अप्रैल 2019 को तथा मतगणना 23 मई 2019 को होनी निर्धारित हैl अतः जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त एवं अन्य महत्वपूर्ण मीडिया प्रतिनिधियों को सूचित किया जाता है कि मतदान एवं मतगणना प्रेस कवरेज के लिए प्राधिकार पत्र (pass)बनाए जाने हैं, जिस हेतु मान्यता प्राप्त मीडिया संस्थान के मुख्या(Boss) जनपद के चकराता, विकासनगर, सहसपुर, डोईवाला, मसूरी, रायपुर, ऋषिकेश, देहरादून इत्यादि क्षेत्रों में आगामी लोकसभा चुनाव की कवरेज और मतगणना हेतु अपने अधीन जिन कार्मिकों को तैनात करना चाहते हो वे कृपया अगले 2 दिनों के भीतर संबंधित मीडिया प्रतिनिधि का नाम, स्थानीय पता, मोबाइल नंबर और 4 पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ जिला सूचना कार्यालय, देहरादून में उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि भारत निर्वाचन आयोग से संबंधित मीडिया प्रतिनिधियों को लोकसभा निर्वाचन- 2019 के मतदान/ मतगणना के प्राधिकार पत्र(pass) यथासमय निर्गत किए जा सकेl दूसरे अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण मीडिया प्रतिनिधि अपने फोटो मोबाइल न oका पत्र, नियुक्ति पत्र भी प्रस्तुत करेंगेl निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। 

Next Post

176वाँ दिवस धरना प्रदर्शन में टिहरी लोकसभा के प्रत्याशी जीतमणि पैन्यूली का सफल प्रयास जारी

जो गैरसैंण की बात करेगा                        वह उत्तराखंड में राज करेगा -पैन्यूली 176वाँ दिवस धरना प्रदर्शन में टिहरी लोकसभा के प्रत्याशी जीतमणि पैन्यूली का सफल प्रयास जारी *सभी पाँच सीटों पर नोटा भी हो सकता है अभियान का उम्मीदवार: रणनीति […]

You May Like