HTML tutorial

पवेलियन ग्राउण्ड में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित खेल महाकुम्भ-2018 का समापन

Pahado Ki Goonj

देहरादून, पवेलियन ग्राउण्ड में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित खेल महाकुम्भ-2018 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह खेल, शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग के सौजन्य से आयोजित किया गया। समारोह में मा0 खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार अरविन्द पाण्डेय ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया तथा मा विधायक राजपुर विधानसभा खजानदास एवं सचिव खेल एवं युवा कल्याण भूपेन्द्र कौल औलख द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर मा0 खेल मंत्री ने कहा कि राज्य में खेलों को बढावा देने के उद्देश्य से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल महाकुम्भ-2018 का आयोजन विभिन्न आयु वर्गों एवं खेल विधाओं में न्याय पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल महाकुम्भ से जहां एक ओर राज्य की खेल संस्कृति को बढावा मिलेगा। वहीं दुरस्थ ग्रामीण अंचलों व नगरीय क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को चुनने एवं उन्हे भविष्य हेतु चिन्हित एवं प्रशिक्षित भी किया जायेगा। खेल मंत्री उत्तराखण्ड ने जल विद्युत निगम लि0 के प्रबन्ध निदेशक एस.एन वर्मा, प्लांट हैड हीरो मोटो काॅर्प लि0 हरिद्वार मुकेश गोयल तथा रोहन मोटर्स लि0 के वाइस प्रेसिडेन्ट नवीन तोमर का खेल महाकुम्भ में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।
खेल महाकुम्भ 2018 में कुल 197282 बालक/बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें न्याय पंचायत स्तर पर 81577, विकासखण्ड स्तर पर 85957, जनपद स्तर पर 24647 एवं राज्य स्तर पर 5101 बालक/बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। राज्य स्तर पर जनपद देहरादून द्वारा 72 स्वर्ण, 43 रजत व 37 कांस्य पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। जनपद उधमसिंहनगर द्वारा 45 स्वर्ण, 46 रजत वव 56 कांस्य पदक जीतकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जनपद हरिद्वार द्वारा 30 स्वर्ण, 27 रजत व 38 कांस्य पदक जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खेल प्रतियोगिता के समापन पर अण्डर-17 फुटबाल बालक वर्ग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शुभदीप थापा को कार वितरित की गयी। खेल प्रतियोगिता बालक/बालिका वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अन्य खिलाडियों पुरस्का वितरित किये गये जिनमें 17 स्कूटी, 130 साईकिल एवं 186 खेल किट वितरित की गयी।

Next Post

ब्रह्माकुमारीज संस्था ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई| 

देहरादून, ब्रह्माकुमारीज सभागार, सुभाष नगर, देहरादून मे सस्था के समस्त भाई बहनों की तरफ से  शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई|            देश की रक्षा करने वाले सीआरपीएफ के जवानों पर कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमला बेहद ही दुखी करने वाला है जिसमें 44सीआरपीएफ के जवान शहीद […]

You May Like