कोटद्वार:कोटद्वार में खोह नदी के किनारे पड़ी केसलिन भूमि जो कि गिवैस्रोत में आती है में बाहरी लोगों द्वारा अवेध निर्माण किया जा रहा है इन लोगो के पास ना तो बैनामा है ओर ना ही किसी प्रकार का स्वीकृत मानचित्र । नगर निगम व तहसील प्रसासन तो अवेध निर्माण व सरकारी भूमि पर हो रहे कब्जे को लेकर कुम्बकर्णीय नींद सोया हुआ है सूत्रों की माने तो गिविस्रोत में अतिक्रमण कारी बाहरी मूल के है नेपाली , बँग्लादेसी , व आपराधिक प्रवर्ति के लोगो के लिए यह जगह सुरक्षित ठिकाने से कम नही है कोटद्वार पुलिस इन बाहरी लोगों की जांज करे। की आखिर ये कोंन लोग है ताकि कोटद्वार की शांत फिज़ाओ को युही शांत रखा जा सके।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से हर्षमणि व्यास व्यास के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की
Sat Feb 9 , 2019