टिहरी-टिहरी बांध प्रभावित काला पानी छेत्र प्रतापनगर तहसील मुख्यालय ,विकास खंड सडक मार्ग छेत्र की एकमात्र यातायात का रास्ता है एक प्रकार से लाइफलाइन भी हैं।एक युटिलिटी वाहन पाले से फिसलकर सडक से बाहर हाे गयी आैर खाई मे गिरने से बाल बाल बचकर बडा हादसा हाेने से टल गया लेकिन लाेनिवि काे स्थानीय कई बार दूरभाष के माध्यम से सूचना देकर चूना सडक पर चूना डलवाने की बात कहना चाहते है लेकिन शिकायत है जिम्मेदार अधिकारी फाेन उठाने के राजी नही है एैसे मे अभी कुछ ही दिन पूर्व प्रतापनगर माेटर मार्ग पर एक वाहन पाले से फिसलकर तीन लाेगाें की जान लील गया था तब भी विभाग सबक नही ले पाया लाेनिवि विभाग काे चाहिए कि जनहित काे देखते हुये तत्काल प्रभाव से लंबगांव प्रतापनगर माेटर मार्ग पर चूना डलवाकर लाेगाें काे राहत पहुंचाने का काम करें।
बजट सत्र में खोला जाएगा सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के खिलाफ मोर्चा
Mon Jan 28 , 2019
बजट सत्र में खोला जाएगा सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के खिलाफ मोर्चा देहरादून 28 जनवरी 2019| *गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान* का धरना आज 134वाँ दिवस में प्रवेश कर गया| राजधानी गैरसैंण आंदोलन को समर्थन देने आने वालों में आज *बैंक ऑफ इंडिया सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन के महासचिव श्री चन्दन […]
