HTML tutorial

13 फरवरी से आयोजित होगा चार दिवसीय गंगनानी बसंत मेला ।

Pahado Ki Goonj

13 फरवरी से  आयोजित होगा गंगनानी बसंत मेला ।     बडकोट।  मदनपैन्यूली।                                        यमुना घाटी प्रसिद्ध ” कुंड की ‘जातर,, बसंत मेला  13 फरवरी से  जिला पंचायत उत्तरकाशी द्वारा आयोजित होगा ,इस  मेले का  भव्य रूप  देने को लेकर गुरुवार को  पालिका सभागार बड़कोट में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत  अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि मेले की पौराणिक स्वरूप इस बार भी प्रकार बरकरार रहेगा । मेले को लेकर स्थानिय जागरूक नागरिकों  के सुझावों पर मेले को चार दिवसीय करने का फैसला लिया गया ।  जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि  मेले के दौरान छटांगा में निर्माणाधीन आल वैदर रोड का कार्य चल रहा उसे मेले के दौरान सड़क पूरी तरह से खुली रहे इस के लिए उपजिलाधिकारी बड़कोट को  निर्देशित किया गया कि कार्यदाई संस्था इस संदर्भ में  वार्ता  करे।  बैठक मैं यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि गंगनाणी का मेला पौराणिक व ऐतिहासिक मेला हैं  मेले के मध्यम  से हमारी क्षेत्र की संस्कृति को  दर्शाया जाता है ।  तथा सरकारी  विभागों के  स्टालों द्वारा लोगों के समस्याओं  का समाधान हो। उन्होंने  सुझाव दिया कि मेले मै कुल्लू की तर्ज पर क्षेत्र की देव डालियों को आमंत्रित किया जाय। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में या अन्य क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य  करने व प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाय। आगामी  फाल्गुन माह की  संक्रांति  13 फरवरी को होने वाले जा रहे धार्मिक मेले के आयोजन को लेकर  जनवरी को नगर पालिक बड़कोट सभागार मैं  बैठक आयोजित की गई जिसमें   जिला पंचायत सदस्यों व नौगांव प्रखंड के क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रबुद्ध नागरिक पत्रकारों ने बैठक में अपने -अपने सुझाव दिये है।   इस मौके पर , पालिका अध्यक्ष बड़कोट श्रीमती अनुपंमा रावत , चेयरमैन नौगांव शशिमोहन रावत, जिला पंचायत सदस्य आनंद सिंह रावत,  जिला पंचायत सदस्य पवन पंवार, दल वीर सिंह ,  उपजिलाधिकारी बड़कोट , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अतोल सिंह  रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगुडी, अपर मुख्य अधिकारी संजय कुमार,  अजबिन पंवार , सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपने अपने विचारों के साथ बैठक में उपस्थित रहे ।

Next Post

देर रात साध्वी पद्मावती को पुलिस ने अनशन से उठाया,दून अस्पताल में कराया भर्ती

देहरादून। गंगा की अविरलता की मांग को लेकर मातृ सदन में अनशन पर बैठीं साध्वी पद्मावती का स्वास्थ्य बिगड़ने पर 47वें दिन पुलिस ने देर रात उन्हें जबरन उठाकर दून अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई रात में सीएमओ की ओर से जारी साध्वी के स्वास्थ्य बुलेटिन […]

You May Like