उत्तरकाशी/ राज्यपाल बेबीरानी मौर्य अपने एक दिवसीय जनपद उत्तरकाशी भ्रमण पर शुक्रवार को पंहुची। राज्यपाल ने जिला मुख्यालय पंहुचकर बस अड्डा स्थित हिमाद्री इम्पोरियम परिसर में एकीकृत हस्तशिल्प विकास एवं प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत हस्तशिल्प प्रर्दशनी का निरीक्षण किया। प्रर्दशनी में स्थानीय शिल्पीयों के द्वारा निर्मित गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, के मंदिर, रिंगाल से बनाए गए उत्पाद, शाल, पंखी, कारपेट, चीड़ से निर्मित कलात्मक उत्पाद एवं स्थानीय उत्पाद से बनाए गए व्यंजन का निरीक्षण किया। इस दौरान राज्यपाल ने विषेश ओली चाय व स्थानीय ब्यंजनों का स्वाद भी लिया।
निरीक्षण के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए मा. राज्यपाल ने जिलाधिकरी डा. आषीश चैहान की सराहना करते हुए कहा कि जिलाधिकारी ने हिमाद्री इम्पोरियम के साथ खाली पड़ी जमीन को प्रयोग में लाकर बेहतरीन रेस्टोरेंट का रूप देकर, महिलाओं को सशक्त बनाने ह